Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi Inaugurate Bogibile Bridge today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देश के सबसे लंबे बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन

PM Narendra Modi Inaugurate Bogibile Bridge today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देश के सबसे लंबे बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन

PM Narendra Modi Inaugurate Bogibile Bridge today: आज असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया. असम में ब्रहम्पुत्र नदी के ऊपर बना बोगीबील ब्रिज देश की शान में से एक है. इसके द्वारा अरुणाचल प्रदेश में चीन के खतरों का भारत ने जवाब दिया है. इस पुल के ऊपर से सैन्य टैंक भी अरुणाचल प्रदेश तक ले जाए जा सकते हैं. इस पुल से आम जनता को भी बेहद फायदा है क्योंकि अरुणाचल प्रदेश निवासियों के लिए असम की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना आसान हो गया है.

Bogibeel-bridge
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2018 09:25:50 IST

असम. देश में क्रिसमस की खुशी मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने आज देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन भी किया. असम के डिब्रूगढ़ में ये पुल ब्रहम्पुत्र नदी पर बना है. ये डबल डेकर पुल है. जिसमें नीचे दो रेलवे लाइन हैं और ऊपर तीन लेन की सड़क है. इस सड़क के जरिए सैन्य टैंकों को भी ले जाया जा सकता है. दरअसल अरुणाचल प्रदेश में चीन का खतरा बढ़ रहा है. इस पुल को चीन की ओर से बढ़ रहे खतरे पर भारत का जवाब बताया जा रहा है. इस पुल से असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच की दूरी बेहद कम हो जाएगी.

अरुणाचल प्रदेश से असम पहुंचने के लिए पहले 34 घंटे लगते हैं. अब इस पुल के शुरू होते ही ये समय 10 घंटे से कम हो जाएगा. अरुणाचल प्रदेश के लोग अब असम जाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. ये पुल असम के डिब्रूगढ़ से ढेमाजी तक है. इसकी लंबाई 4.94 किलोमीटर की है. खास बात ये है कि इस पुल के निर्माण कार्य को अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरु करवाया था और उनके जन्मदिन पर इसका उद्घाटन किया गया.

पहले 1997 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पुल की आधारशिला रखी, पर इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने फिर इसका निर्माण कार्य शुरु करवाया पर वो भी इसे पूरा नहीं करवा पाए. अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने पद संभालकर इस पुल का निर्माण कार्य शुरु करवाया और आज उन्होंने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर इसका उद्घाटन किया.

Bogibeel Bridge Facts: जानें, 21 साल की मेहनत के बाद बने बोगीबील ब्रिज के बारे में वो बातें जो आपको गूगल भी नहीं बताएगा

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Tags