Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Priyanka Chaturvedi Quits Congress: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, आज शिवसेना जॉइन करेंगी

Priyanka Chaturvedi Quits Congress: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, आज शिवसेना जॉइन करेंगी

Priyanka Chaturvedi Quits Congress: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब वह शिवसेना जॉइन करेंगी. उन्होंने गुरुवार रात पार्टी सुप्रीमो राहुल गांधी को इस्तीफा सौंपा. उन्होंने ट्विटर पर अपने बायो से कांग्रेस प्रवक्ता भी हटा दिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2019 11:34:36 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने गुरुवार रात पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा भेजकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को वह शिवसेना में शामिल होंगी. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर अपने बायो से कांग्रेस प्रवक्ता भी हटा दिया है. अपनी ट्विटर प्रोफाइल में अब प्रियंका ने खुद को कॉलमिस्ट-ब्लॉगर-मदर बताया है. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट्स को पर्सनल बताया है और रिट्वीट के बारे में भी लिखा है. बुधवार को उन्होंने कहा था कि पार्टी में गुंडो को तरजीह दी जा रही है.

ट्वीट कर प्रियंका ने कहा था, ”पार्टी के लिए खून-पसीना बहाने वालों की जगह कांग्रेस में गुंडों को तरजीह दी जा रही है. जिन्होंने कांग्रेस के लिए ईंट-पत्थर और गालियां तक खाईं लेकिन पार्टी में जिन लोगों ने मुझे धमकी दी, उन पर कार्रवाई नहीं की गई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”

प्रियंका चतुर्वेदी का इस्तीफा:

प्रियंका ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदतमीजी की थी, उन्हें पार्टी में दोबारा जगह दी जा रही है. प्रियंका चतुर्वेदी से सितंबर 2018 में मथुरा में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने बदतमीजी की थी. उस दौरान इन नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया था.

लेकिन लोकसभा 2019 चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश पर उन्हें पार्टी में दोबारा शामिल कर लिया गया, जिसके बाद प्रियंका लगातार नाराज चल रही थीं.  प्रियंका चतुर्वेदी लंबे समय तक पार्टी प्रवक्ता रहीं और कई टीवी चैनल के डिबेट शो में उन्होंने पार्टी का पक्ष मजबूती से रखा. पिछले दिनों उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला था. चतुर्वेदी ने ईरानी के शो सास भी कभी बहू थी के गीत के जरिए उन पर तंज कसा था. 

Priyanka Chaturvedi on Congress: ट्विटर पर छलका कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदा का दर्द, कहा- मेरे साथ दुर्व्यवहार करने वालों को पार्टी ने यूं ही छोड़ दिया

EC on Yogi Adityanath Speech: भारतीय सेना को मोदी जी की सेना बताने पर घिरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनाव आयोग ने उनके भाषण पर मांगी रिपोर्ट, कार्रवाई संभव

Tags