Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता करते नजर आई पीटी उषा, देखिए वीडियो

राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता करते नजर आई पीटी उषा, देखिए वीडियो

नई दिल्ली : प्रसिद्ध एथलीट पिलावुल्लाकांडी थेक्केपरम्बिल उषा (पी. टी. उषा) ने गुरुवार को सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की. पीटी उषा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उस पल की एक छोटी क्लिप भी पोस्ट की है. जिसमें पीटी उषा ने इस गर्व के पल का […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2023 18:05:26 IST

नई दिल्ली : प्रसिद्ध एथलीट पिलावुल्लाकांडी थेक्केपरम्बिल उषा (पी. टी. उषा) ने गुरुवार को सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की. पीटी उषा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उस पल की एक छोटी क्लिप भी पोस्ट की है. जिसमें पीटी उषा ने इस गर्व के पल का वर्णन किया. पीटी उषा को जुलाई 2022 में बीजेपी द्वारा उच्च सदन के लिए नामित किया गया था. नवंबर में पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था.

फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट को किया कोट

पीटी उषा ने अपने ट्वीट में लिखा कि जैसा कि फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट ने कहा था कि महान शक्ति में बड़ी जिम्मेदारी शामिल होती है. इसे मैंने राज्य सभा सत्र की अध्यक्षता के दौरान महसूस किया. मैं आशा करती हूं कि मैं इस यात्रा को अपने लोगों द्वारा निहित विश्वास के साथ पूरा करती रहूंगी. पीटी उषा द्वारा यह वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद उनके समर्थकों और फॉलोअर्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है.

एक यूजर ने लिखा पीटी उषा आप पर बहुत गर्व है, आपकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं, आगे बढ़ें और एक बार फिर इतिहास रचें. वहीं दूसरे यूजर ने कहा बहुत गर्व है आप भारत की बेटियों के लिए एक प्रेरणा हैं. वहीं एक और यूजर ने कहा-आगे के लिए आपको शुभकामनाएं, उम्मीद करते हैं कि आप देश को बहुत कुछ देंगी.

पीटी उषा दिसंबर में राज्यसभा के उपाध्यक्षों के पैनल का हिस्सा बनने वाली पहली मनोनित सांसद बनीं. सभापति और उपसभापति की गैर-मौजूदगी में पीटी उषा सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगी.

पीटी उषा के नाम कई रिकॉर्ड

पय्योली एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध पीटी उषा ने एशियाई खेलों, एशियाई चैंपियनशिप और विश्व जूनियर इंविटेशनल मीट समेत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत के लिए कई पदक जीते हैं. पीटी उषा अपने करियर के दौरान कई राष्ट्रीय और एशियाई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं.

पीटी उषा ने एशियाई खेलों में 4 स्वर्ण पदक और 7 रजत पदक जीते हैं. पीटी उषा लॉस एंजिल्स 1984 ओलंपिक में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में एक सेकेंड से भी कम समय से पोडियम फिनिश करने में चूक गईं. लॉस एंजिल्स में पीटी उषा का 55.42 सेकंड का अभी भी एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में कायम है.

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद