पंजाब. Punjab Election 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने नामांकन करना शुरू कर दिया है. आज इसी सिलिसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने (Charanjit Singh Channi) ने बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट से अपना चुनावी पर्चा दाखिल किया है. वहीँ नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम चन्नी ने कहा कि बरनाला बहुत ही बड़ा क्षेत्र है और यहां के कई ज़िले विकास के कारण पीछे रह गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां कैप्टन और बादल भी रहे लेकिन उन्होंने ज़िले के लिए कुछ भी नहीं किया, चन्नी ने कहा कि मैं जनता हूँ कि यहां किस चीज की जरूरत है और मैं इस क्षेत्र का विकास आने वाले दिनों में करूंगा।
आम आदमी पार्टी- लाभ सिंह
पंजाब लोक कांग्रेस’- धर्म सिंह फौजी
शिरोमणि अकाली दल- सतनाम सिंह
बता दें सीएम चन्नी भदौड़ के साथ-साथ चमकौर साहिब सीट से भी चुनावी मैदान में कांग्रेस के प्रत्याशी है. उन्होंने साल 2017 के चुनाव में चमकौर साहिब सीट से 61 हजार से ज्यादा वोट पाकर जीत दर्ज की थी.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने लिखा- ”मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं. आज कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इसका मतलब सर्वे सच है?” बता दें हालही में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पंजाब में कहा था कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर सरकारी दफ्तरों में किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी भी दूसरे नेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी. अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी.