Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi Rallies: अब भुवनेश्वर, रायपुर और पटना में हुंकार भरेंगे कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, जाने पूरा कार्यक्रम

Rahul Gandhi Rallies: अब भुवनेश्वर, रायपुर और पटना में हुंकार भरेंगे कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, जाने पूरा कार्यक्रम

Rahul Gandhi Rallies: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तैयार हो गए हैं. इसके लिए वो जल्द ही तीन राज्यों में रैली करेंगे. राहुल गांधी भुवनेश्वर, रायपुर और पटना में रैली करेंगे. इसके लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. राहुल गांधी की इन रैलियों में कोशिश है कि वो उन इलाकों के लोगों से बात करें जहां वो पहले नहीं पहुंच पाए हैं.

Rahul Gandhi Rallies
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2019 12:07:12 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. इसके लिए उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करने के अलावा जनसभा को भी संबोधित करना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रैली कर रहे हैं. अपना नामांकन भरने से पहले वो अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी दौरा करेंगे. इसके अलावा वो जल्द ही भुवनेश्वर, रायपुर और पटना में भी रैली करेंगे.

राहुल गांधी इस बार भाजपा को हराने के लिए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. राहुल गांधी जल्द भुवनेश्वर, रायपुर और पटना में रैली करेंगे जिसके लिए तारिखों का ऐलान कर दिया गया है. राहुल गांधी भुवनेश्वर में 25 जनवरी को रैली करेंगे. वहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वो रायपुर में 28 जनवरी को और पटना में 3 फरवरी को रैली करेंगे.

25 जनवरी को अपनी भुवनेश्वर रैली में राहुल गांधी कटक में एक जन सभा को संबोधित करेंगे. ये एक दिवसीय यात्रा होगी. इसके अलावा भी राहुल गांधी फरवरी में एक बार राज्य का दौरा करेंगे. ओडिशा के भुवनेश्वर में उनकी रैली की तैयारी हो चुकी हैं. 3 फरवरी को पटना में होने वाली राहुल गांधी की रैली गांधी मैदान में आयोजित की जाएगी. इसे जन आकांक्षा रैली कहा जा रहा है. राहुल गांधी की इस रैली को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने एक लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद कहा कि देखते हैं राहुल गांधी पटना आकर क्या पोल खोलते हैं.जब राहुल गांधी कुछ कहेंगे तो उसके बाद देखा जाएगा.

Rahul Gandhi May Contest from 3 Seats: लोकसभा 2019 चुनाव में अमेठी के अलावा दो और सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं कांग्रेस चीफ राहुल गांधी

Rahul Gandhi Popular than Narendra Modi: लोकप्रियता में नरेंद्र मोदी के बराबर राहुल गांधी ! गोवा के इतने लोग चाहते हैं कांग्रेस चीफ बनें पीएम

Tags