Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए राज ठाकरे ने योगी सरकार का किया धन्यवाद

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए राज ठाकरे ने योगी सरकार का किया धन्यवाद

लाउडस्पीकर: मुंबई।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के फैसले का महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने स्वागत किया है. ठाकरे ने ट्वीट कर इस फैसले के लिए योगी सरकार का धन्यवाद किया। ट्वीट कर जताया आभार मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज ट्वीट कर […]

राज ठाकरे-योगी आदित्यनाथ
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2022 14:03:13 IST

लाउडस्पीकर:

मुंबई।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के फैसले का महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने स्वागत किया है. ठाकरे ने ट्वीट कर इस फैसले के लिए योगी सरकार का धन्यवाद किया।

ट्वीट कर जताया आभार

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज ट्वीट कर लिखा- ‘धार्मिक स्थलों और खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और मैं उनका आभारी हूं’

महाराष्ट्र से शुरू हुआ विवाद पूरे देश में फैला

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के दिन आयोजित हुई रैली में कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाना होगा. नहीं तो मनसे कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. राज के इसी भाषण के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद छिड़ गया और देखते-देखते ये विवाद पूरे देश में फैल गया।

यूपी में हटाए गए 11 हजार लाउडस्पीकर

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों में लगे अवैध लाउडस्पीकर को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है. जिसके बाद बुधवार शाम तक प्रदेशभर में 11 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाए जा चुके है. इसके साथ ही 35 हजार से अधिक लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया गया है।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां