Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan : दर्दनाक तालाब में डूब रही बहन को बचाने कूदी 3 बहने, डूबकर चारों की मौत

Rajasthan : दर्दनाक तालाब में डूब रही बहन को बचाने कूदी 3 बहने, डूबकर चारों की मौत

जयपुर.  राजस्थान ( Rajasthan ) के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में चार बहनें एक साथ तालाब में डूब गईं. चारों बहनें नहाने के लिए तालाब गई थीं जहां नहाने के दौरान एक बहन का पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए बाकि तीन बहनें भी गहरे पानी […]

Rajasthan
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2021 22:22:22 IST

जयपुर.  राजस्थान ( Rajasthan ) के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में चार बहनें एक साथ तालाब में डूब गईं. चारों बहनें नहाने के लिए तालाब गई थीं जहां नहाने के दौरान एक बहन का पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए बाकि तीन बहनें भी गहरे पानी की तरफ गई. बहन को बचाने के चक्कर में बाकी तीन बहनें भी गहरे में पानी डूब गई.

पुलिस के अनुसार चार बालिकाओं का एक साथ तालाब में डूबने कि घटना तमलाव गांव की है. जहां पर ग्राम निवासी पप्पू सिंह राजपूत की दो बेटियां आशा और निशा व भाई सुरेंद्र सिंह राजपूत की बेटियां चिंकी एवं निकी गांव के बाहर स्थित तालाब ने नहाने गई थीं जहां पर एक बहन का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और वह डूबने लगी. बहन को डूबता देख बाकी की तीन बहनें उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चली गईं.वह तीनों भी गहरे पानी में समा गई.इसके बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया.

यह भी पढ़े:

Trial against 100 year old Nazi guard: हिटलर के यातना शिविर में हजारों को मारने वाले 100 साल के बुजुर्ग का ट्रायल

Singhu Border Murder Case: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सिंघु बार्डर पर शख्स की हत्या पर दिया बयान

 

Tags