Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Salman Khan hit and run case: 2002 के मुंबई हिट एंड रन मामले में सलमान खान को बरी करने के फैसले को चुनौति देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. 2016 में महाराष्ट्र सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. इस मामले की सुनवाई आज SC में होनी है.

Salman Khan hit and run case
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2018 08:41:32 IST

मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से जुड़ा सबसे चर्चित मामला हिट एंड रन केस की कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. 2002 के मुंबई हिट एंड रन मामले में सलमान खान को बरी करने के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र यानि देवेंद्र फणवीस सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. सलमान खान को इस मामले में बरी करने वाले फैसले में महाराष्ट्र सरकार ने 5 जुलाई, 2016 को याचिका डाली थी जिसकी आज सुनवाई होनी है.

हाईकोर्ट ने सलमान खान को इस केस में बरी करार दिया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि सलमान खान दुर्घटना के समय शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे इन सभी आरोपों को अभियोजन पक्ष साबित नहीं कर पाया इसीलिए उन्हें बरी किया जाता है. साथ ही कोर्ट ने सलमान खान के सुरक्षाकर्मी रविंद्र पाटिल की गवाही को भी अविश्वसनीय करार दिया था. गौरतलब है कि साल 28 अक्टूबर 2002 में मुंबई के बांद्रा में सलमान खान की कार से हुए इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि फुटपाथ पर सो रहे 4 लोग घायल हो गए थे. इस केस में ट्रायल कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी, इसके बाद सलमान ने हाईकोर्ट में अर्जी अपील की जिसके बाद उन्हें बरी कर दिया गया था.

इस घटना के बाद सलमान खान पर बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने, गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाना, नशे में गाड़ी चलाना जैसे आरोप थे. हालांकि हाईकोर्ट से उन्हें आरोपों से मुक्त व ठोस सबूत न होने के चलते बरी कर दिया गया था. जिसके बाद 2016 में महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौति दी थी.

वेलकम टू न्यूयॉर्क विवाद पर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा-संगीत की कोई सीमा नहीं

सीरियल FIR वाली इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक ने गोवा के बीच से शेयर की अपनी बिकिनी फोटो

सोनम कपूर ने क्या कर ली है ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सगाई, यकीन नहीं तो इस फोटो पर फरमाइए गौर !

https://www.youtube.com/watch?v=VO3vhw3w-LM

Tags