Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSP-SP गठबंधन पर बोले अखिलेश यादव, BJP को हराने के लिए सीटें कुर्बान करने को तैयार

BSP-SP गठबंधन पर बोले अखिलेश यादव, BJP को हराने के लिए सीटें कुर्बान करने को तैयार

SP-BSP alliance: यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार है. अखिलेश ने कहा कि वो इसके लिए बीएसपी को ज्यादा सीटें देने को तैयार हैं.

अखिलेश यादव
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2018 10:36:41 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन और 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने रविवार को कहा कि वो 2019 में किसी भी कीमत पर यूपी में बीजेपी को हराना चाहते हैं. जिसके लिए वो सीटें भी कुर्बान करने को तैयार हैं. अखिलेश ने कहा कि सपा 2019 में बीएसपी के साथ गठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी. बीजेपी की हार के लिए वह सीटों में समझौता करने को भी तैयार हैं.

मैनपुरी के जौराई गांव में प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन है और जारी रहेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि वह भाजपा के प्रत्येक प्रत्याशी की हार देखना चाहते हैं और इसके लिए किसी के साथ भी गठबंधन को तैयार हैं. इसी क्रम में अखिलेश ने आगे कहा कि वो सीटों को लेकर भी समझौता करने को तैयार हैं. अखिलेश ने कहा कि अगर बीएसपी को ज्यादा सीटें देने से बीजेपी को आम चुनाव में हार मिलती है तो वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं.

जौराई में सपा नेता हरिप्रसाद की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अखिलेश यादव ने जनसभा की. जनसभा में अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि नेताओं को घर में उलझाकर भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है. लेकिन भाजपाई भूल गए हैं कि सपाई जब मैदान में आएंगे तो बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी. अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से ध्यान हटाने की ताकत भाजपा के पास है. उप चुनाव के वक्त जिन्ना की बात की गई थी लेकिन वो काम नहीं आई. गुजरात चुनाव के वक्त खिलजी और रानी पद्मावती की बात की गई.

बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. इससे पहले खबरें आ रही थी कि सीटों के बंटवारे को लेकर यूपी में सपा- बसपा गठबंधन टूट सकता है, लेकिन अखिलेश के इस बयान ने इस प्रकार के सभी दावों को खारिज कर दिया है.

पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की ईमानदारी की गारंटी ले सकता हूं, मंत्रियों की नहीं: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण  

अखिलेश यादव की पीएम मोदी को चुनौती, वन नेशन वन इलेक्शन  से कराएं 2019 लोकसभा चुनाव

Tags