Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- खोखले वादे करने वाली पार्टी की मान्यता हो रद्द

शिवसेना ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- खोखले वादे करने वाली पार्टी की मान्यता हो रद्द

शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. पार्टी का कहना है कि साल 2014 के आम चुनाव के दौरान बीजेपी ने देश की जनता से सैकड़ों वादे किए लेकिन अभी तक सरकार उन्हें पूरा नहीें कर पाई है. अगर बीजेपी से कोई उन वादों के बारे में पूछता है तो उसे देशद्रोही कहा जाता है.

Shiv Sena attack on Prime Minister Narendra Modi for his hollow promise during 2014 Lok Sabha Election
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2018 02:39:50 IST

नई दिल्ली. शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. शिवसेना का कहना है कि 2014 में आम चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने अनगिनत वादे किए लेकिन अब अगर उनसे कोई उन वादों के बारे में कोई पूछता है तो उसे देशद्रोही करार दिया जाता है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग के बयान का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना पर साधा. शिवसेना ने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा अब लोगों के सामने आ चुका है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, एक ऐसा देश जहां पर नेता शपथ लेने के बाद झूठ बोलते हैं. जिनके लिए चुनाव सुधार और आचार संहिता दिखावा है. वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के मुताबिक अगर महाराष्ट्र चुनाव आयोग का ये कहना है कि झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दलों को अवैध करना चाहिए तो बीजेपी वो पहली पार्टी होगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान खोखले वादे किए. बीजेपी अपने किए वादों को आज तक पूरा करने में नाकाम रही है. हाल ही में राज्य के निर्वाचन आयुक्त जे एस सहारिया ने कहा कि उनका विचार है कि उन राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर देना चाहिए जो चुनाव के दौरान वादे करते हैं और बाद में उन्हें पूरा नहीं करते.

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के मुताबिक, बीजेपी की सरकारों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि जमीनी हकीकत क्या है. बीजेपी सिर्फ सपना बेच रही है, पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं घरेलू गैस की कीमत हर दिन बढ़ रही. भारतीय जनता पार्टी सरकार चाहे धारा 370 का मुद्दा हो या फिर भ्रष्टाचार लगातार हर मोर्चे पर विफल रही है.

गुजरात के गिर में वायरस की चपेट में आकर हुई 21 शेरों की मौत, अमेरिका से मंगवाई गई वैक्सीन

यूपी के बागपत में पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो तंग आकर 20 मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म, मंगलवार को नामकरण

 

Tags