Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sanjay Raut on Loksabha Elections 2019: शिवसेना MP संजय राउत बोले- 2019 लोकसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, नितिन गडकरी संभाल सकते हैं सरकार की कमान

Sanjay Raut on Loksabha Elections 2019: शिवसेना MP संजय राउत बोले- 2019 लोकसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, नितिन गडकरी संभाल सकते हैं सरकार की कमान

Sanjay Raut on Loksabha Elections 2019: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आगामी आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं होगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आने वाली सरकार की कमान संभाल सकते हैं. वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे विपक्षी महागठबंधन को लेकर संजय राउत ने कहा कि बिना कांग्रेस पार्टी को शामिल किए उन्हें जीत नहीं मिलेगी.

Sanjay Raut on Loksabha Elections 2019
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2019 20:03:38 IST

मुंबई. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. संजय राउत ने कहा है कि आगामी आम चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत हासिल नहीं होगी. साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अगली सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं. वहीं संजय राउत ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे महागठबंधन को लेकर कहा कि अगर इसमें राहुल गांधी की कांग्रेस को शामिल नहीं किया जाएगा तो महागठबंधन को जीत नहीं मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय राउत ने शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन को लेकर कहा कि इस बारे में उन्हें कोई अंदाजा नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन शब्द हमारी डिक्शनरी में नहीं है. बीजेपी अपने लिए सोचती है और शिवसेना के मेंबर्स अपने बारे में सोचते हैं.

उत्तर प्रदेश में 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना

वहीं शिवसेना पार्टी का उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने पर संजय राउत ने कहा कि आगामी चुनाव में शिवसेना के 25 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे. यूपी में शिवसेना ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी से गठबंधन कर सकती है. संजय राउत ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर शिवसेना की ओम प्रकाश राजभर से कई बार मीटिंग भी हो चुकी है. संजय राउत ने कहा कि जैसे राज्य और केंद्र शिवसेना बीजेपी का विरोध कर रही है, उस तरह ओम प्रकाश राजभर भी हाल फिलहाल में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना कर चुके हैं.

शिवसेना सांसद का दावा है कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे के बाद उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी को बड़ा सहयोग मिलेगा. संजय राउत ने बताया कि सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार और जम्मू कश्मीर में भी शिवसेना सहयोगी दलों की तलाश कर रही है.

शिवसेना ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- खोखले वादे करने वाली पार्टी की मान्यता हो रद्द

Uddhav Thackeray Attack Narendra Modi Govt: शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला, कहा- राम मंदिर मामले का बीजेपी ने मजाक बना दिया

Tags