Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Supreme Court Covid Positive: सुप्रीम कोर्ट में कोरोना कहर, 50 प्रतिशत स्टॅाफ कोविड पॅाजिटिव, अगले आदेश तक सभी सुनावाई निलंबित

Supreme Court Covid Positive: सुप्रीम कोर्ट में कोरोना कहर, 50 प्रतिशत स्टॅाफ कोविड पॅाजिटिव, अगले आदेश तक सभी सुनावाई निलंबित

Supreme Court Covid positive: सुप्रीम कोर्ट के लगभग 50 प्रतिशत स्टाफ सदस्य कोरोन वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद, अदालत सहित शीर्ष अदालत परिसर सेनिटाइज किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों की कोर्ट रूम में होने वाली सुनवाई को निलंबित कर दिया है और कहा है कि उसके न्यायाधीश सोमवार को अपने-अपने निवास से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से कार्यवाही करेंगे.सर्वोच्च न्यायालय और देश भर में कोरोना मामलों में भारी वृद्धि के बीच शीर्ष अदालत का यह निर्देश दिया है.

Supreme Court Staff Covid Positive:
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2021 11:56:59 IST

नई दिल्ली.  कोरोना का कहर लगातार जारी है सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी कोरोनो वायरस रोग से संक्रमित हो गए हैं. कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए, सभी मामलों की सुनवाई आइनलाइन की जाएगी.  न्यायाधीश सोमवार को अपने निवास से अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से कार्यवाही करेंगे.

डीईयू ने कहा सभी अतिरिक्त बेंच, जो 10:30 बजे बैठने वाली हैं, 11:30 बजे बैठेंगे और 11 बजे बैठने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट में दोपहर 12 बजे बैठेंगे, आज, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, 

अतिरिक्त रजिस्ट्रार, डीईयू ने कहा, “सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि उल्लेखित रजिस्ट्रार के समक्ष मामलों का कोर्ट रूम में अगले आदेश तक निलंबित कर दिया जाएगा. हालांकि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मोड के माध्यम से मामलों की सुनवाई जारी रहेगा.”

विशेष रूप से, दिल्ली में 11 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में अब तक के सबसे अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 10,774 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

48 नए लोगों के साथ, दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,283 हो गई. 6.79 लाख मरीज COVID से उबर चुके हैं. शहर में सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 28,773 से बढ़कर 34,341 हो गई.

इस बीच, भारत ने आज 1,68,912 नए कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए, जो कोरोनवायरस के प्रकोप के बाद सबसे अधिक हैं. भारत में कोरोना के कुल मामले  1,35,27,717 हो गए हैं. इस मामले में मृत्यु दर 1.26 फीसदी तक गिर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 904 कोरोनोवायरस से संबंधित मौतें हुईं, जो 1,70,179 तक थीं.

Bank Holidays 2021: आज ही निपटा लें अपने बैंक का जरूरी काम, 13 अप्रैल से लगातार 6 दिन रहेगी छुट्टी

Train Travel Guidelines: कोरोना काल में कर रहें हैं ट्रेन में ट्रेवल तो इन नियम का करना होगा पालन

Tags