Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tamilnadu: उदयनिधि बनेंगे उपमुख्यमंत्री ? सीएम एमके स्टालिन ने बताई सच्चाई

Tamilnadu: उदयनिधि बनेंगे उपमुख्यमंत्री ? सीएम एमके स्टालिन ने बताई सच्चाई

नई दिल्लीः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने खुद को स्वस्थ बताते हुए कहा कि उनके बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरें गलत है। सीएम स्टालिन ने कहा कि इस तरह की झूठी बातें 21 जनवरी को सेलम में डीएमके की युवा इकाई के प्रमुख उदयनिधि के नेतृत्व […]

Tamilnadu: उदयनिधि बनेंगे उपमुख्यमंत्री ? सीएम एमके स्टालिन ने बताई सच्चाई
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2024 18:22:15 IST

नई दिल्लीः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने खुद को स्वस्थ बताते हुए कहा कि उनके बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरें गलत है। सीएम स्टालिन ने कहा कि इस तरह की झूठी बातें 21 जनवरी को सेलम में डीएमके की युवा इकाई के प्रमुख उदयनिधि के नेतृत्व में होने वाले सम्मेलन का विरोध करने वालों के द्वारा फैलाई जा रही है।

मैं स्वस्थ हूं- सीएम स्टालिन

मुख्यमंत्री स्टालिन ने पोंगल पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ऐसे समय में जब राज्य भर के युवा सेलम के सम्मेलन के लिए तैयारी कर रहे थे, तब अफवाह फैलाने वालों ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी फैलाई। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार यानी 12 जनवरी को यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कहा था कि जब राज्य के लोग खुश होंगे तो उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है।

डिप्टी सीएम को लेकर भी स्टालिन

सीएम स्टालिन ने कहा कि सनसनी फैलाने की मंशा से अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उदयनिधि ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सभी मंत्री, मुख्यमंत्री का समर्थन करते हैं। सीएम स्टालिन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का युवा इकाई के सम्मेलन से ध्यान नहीं भटकना चाहिए। सम्मेलन का एजेंडा राज्य के अधिकारों और संघवाद की रक्षा करना है। जो लोग इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं, वे अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख का पद पार्टी समर्थक और डीएमके की आम परिषद की मंजूरी से मिली है।

ये भी पढ़ेः