Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tej Pratap Yadav Wife Aishwarya Rai Crying Video: चंद्रिका राय की कार की लालू यादव के घर नो एंट्री, राबड़ी देवी के आवास के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी से रोते गईं ऐश्वर्या राय

Tej Pratap Yadav Wife Aishwarya Rai Crying Video: चंद्रिका राय की कार की लालू यादव के घर नो एंट्री, राबड़ी देवी के आवास के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी से रोते गईं ऐश्वर्या राय

Tej Pratap Yadav Wife Aishwarya Rai Crying Video: सियासत में समधियाना का खामियाजा आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय को भुगतना पड़ रहा है. बिहार के पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय की पति तेज प्रताप यादव से तलाक के मुकदमे के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने ससुराल यानी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और लालू यादव के आवास से रोतीं निकलती दिख रही हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऐश्वर्या को लेने आई चंद्रिका राय की कार राबड़ी देवी के आवास के बाहर सड़क पर ही खड़ी रही जबकि गार्ड और स्टाफ की तैनाती के बीच ऐश्वर्या पॉलिथिन का एक बैग और एक हैंड बैग लिए आवास से रोते हुए बाहर निकलीं और तेज कदमों से कार में बैठकर निकल गईं.

Tej Pratap Yadav Wife Aishwarya Rai Crying Video
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2019 16:53:56 IST

पटना. Tej Pratap Yadav Wife Aishwarya Rai Crying Video: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से तलाक का केस लड़ रहीं पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय पटना में राबड़ी देवी के आवास से रोते हुए निकल गईं हैं. ऐश्वर्या राय का राबड़ी देवी के घर से रोते हुए बाहर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला है और इसके साथ ही फैल गई है तेज प्रताप यादव की बुरी आदतों की कहानियां. राजनीतिक रिश्तेदारी का ऐसा दुखद प्रतीक ऐश्वर्या राय बन गई हैं जिनकी बेचारगी को देख सोशल मीडिया पर लालू यादव परिवार के लिए थू-थू हो रही है. आम लोग लालू परिवार और उनके बेटे को कोस रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल 20 सेकेंड के वीडियो में ऐश्वर्या राय एक हाथ में पॉलिथिन का एक बैग और एक हैंड बैग लेकर राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकलती दिख रही हैं. उन्हें लेने आई कार को राबड़ी देवी के आवास के अंदर भी नहीं आने दिया गया या वो गाड़ी खुद नहीं गई, ये नहीं पता लेकिन चंद्रिका राय की कार आवास के बाहर बीच सड़क पर खड़ी दिख रही है. ऐश्वर्या राय जब राबड़ी के घर से बाहर निकलती हैं तो गेट के बाहर गार्ड हैं, कुछ और स्टाफ भी हैं लेकिन उनके साथ और कोई नहीं है. वो अकेले बाहर आती हैं और रोते हुए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाती हैं जहां पहले से तैनात सुरक्षा गार्ड गेट खोलकर उन्हें बिठाता है और गाड़ी उन्हें लेकर निकल जाती है.

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं जो अब कोर्ट में तलाक के केस तक पहुंच चुकी है. तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर तमाम तरह के आरोप लगाए तो जवाब में ऐश्वर्या ने तेज प्रताप की करतूतों की कलई खोल दी जिसमें गांजा पीने से लेकर भगवान रूप धरने तक की चर्चा है. ऐश्वर्या ने ये भी आरोप लगाया था कि राबड़ी देवी के आवास में उन्हें ठीक से खाने-पीने तक नहीं दिया जा रहा है और कैद करके रखा गया है. एक तरफ रांची जेल में लालू यादव की सेहत लगातार खराब हो रही है तो दूसरी तरफ परिवार की मुखिया के तौर पर राबड़ी देवी बेटा-पतोहू के विवाद को समेट पाने में नाकाम हैं. तेज प्रताप और ऐश्वर्या के विवाद में ये ताजा वीडियो लालू यादव परिवार की बची-खुची सामाजिक साख को और नुकसान पहुंचाएगा.

राबड़ी देवी परिवार जो यह दिखाने की कोशिश कर रहा था कि बेटे के बागी होने के बाद भी वो बहू के साथ हैं, ये वीडियो उस दावे की पोल खोल देता है. पतोहू का घर से रोते हुए जाना एक तनावपूर्ण विदाई की कहानी कह रहा है नहीं तो सामान्य विदाई होती तो चंद्रिका राय की कार राबड़ी देवी के आवास के अंदर जा सकती थी. कार अंदर ना भी गई तो विदा करने राबड़ी बाहर तक आ सकती थीं. ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या राय ने काफी दुख सहकर लालू यादव का घर छोड़ दिया है और अब इस केस में कोई वापसी की संभावना बनती नजर नहीं आ रही.

Tej Pratap Wife Aishwarya Rai Spotted In Tears Video: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकलीं, वायरल वीडियो में दिखा पारिवारिक कलह

Tejashwi Yadav on Lalu Prasad Yadav Health: लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर चिंतित तेजस्वी यादव बोले- पिता की 63 फीसदी किडनी खराब फिर भी अच्छा इलाज नहीं मिल रहा

Tags