Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व पत्नी अधुना भबानी ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो तो फरहान अख्तर ने कर दिया ये कमेंट

पूर्व पत्नी अधुना भबानी ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो तो फरहान अख्तर ने कर दिया ये कमेंट

फरहान अख्तर ने एक्स वाइफ अधुना भबानी और उनके ब्वॉयफ्रेंड निकोलो की फोटो पर लिखा, 'जर्सी अच्छी है तुम लोग भी अच्छे लग रहे हो लेकिन आखिरी वाली तस्वीर बम है. हाहाहा.' बता दें अधुना और निकोलो ने हाल ही में रुट्स फुटबॉल एकेडमी ज्वॉइन की है. जोकि भारत की पहली अमेचर फुटबॉल लीग है. कुछ दिनों पहले अधुना ने इंस्टाग्राम पर एक कविता शेयर की थी, जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में रहीं.

farhan akhtar
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2018 14:55:20 IST

नई दिल्ली: फरहान अख्तर 15 साल की शादी के बाद पत्नी अधुना भबानी से अलग हो गए थे. लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता अब भी कायम है. इस बात का पता अधुना के हालिया पोस्ट से लगा जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ब्वॉयफ्रेंड निकोलो मोरिया  के साथ फोटो शेयर की और इस फोटो पर फरहान ने दोनों की तारीफ की. इस फोटो में निकोलो अधुना को अपने बाहों में थामे नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे की खुशी ये बताने के लिए काफी है की ये एक साथ काफी खुश हैं.

फरहान ने अधुना और निकोलो की इस फोटो पर लिखा, ‘जर्सी अच्छी है तुम लोग भी अच्छे लग रहे हो लेकिन आखिरी वाली तस्वीर बम है. हाहाहा.’ बता दें अधुना और निकोलो ने हाल ही में रुट्स फुटबॉल एकेडमी ज्वॉइन की है. जोकि भारत की पहली अमेचर फुटबॉल लीग है. कुछ दिनों पहले अधुना ने इंस्टाग्राम पर एक कविता शेयर की थी, जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में रहीं. कविता में अधुना ने अपने पूर्व पति फरहान और ब्वॉयफ्रेंड निकोलो की तारीफ की थी.

Inkhabar

गौरतलब है कि फरहान और अधुना ने लंबे अफेयर के बाद साल 2000 में शादी की थी. दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी भी चल रही थी. इनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं. शादी के 15 साल बाद दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला ले लिया. खैर अब दोनों ही अपनी अपनी लाइफ में काफी खुश हैं और एक दूसरे के साथ भी अच्छे रिश्ते निभा रहे हैं. 

Daler Mehndi Human Trafficking Case : मानव तस्करी मामले में पटियाला कोर्ट ने सिंगर दलेर मेहंदी और उनके भाई को सुनाई दो साल की सजा, मिली बेल

फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के पहले एपिसोड की सामने आईं झलकियां, टीम मेंबर के साथ कॉमडी किंग आए नजर

 

 

Tags