Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: जेपी नड्डा आज जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा-पत्र

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: जेपी नड्डा आज जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा-पत्र

अगरतला। त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 55 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इस बीच आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी के घोषणा […]

(बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा)
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2023 10:07:21 IST

अगरतला। त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 55 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इस बीच आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी के घोषणा पत्र में कई नए बिंदुओं को भी जोड़ा गया है।

अंत समय में जोड़े गए कई नए बिंदु

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज त्रिपुरा के दौरे पर हैं। इस बीच राजधानी अगरतला में स्थित प्रदेश कार्यालय में वो पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में अंत समय में कई नए बिंदु जोड़े हैं।

55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

गौरतलब है कि 60 सदस्यीय विधानसभा सीट वाले त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है। इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सूबे में 55 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। वहीं पांच सीटों पर सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा यानी आईपीएफटी के लिए छोड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में यानी 2018 में बीजेपी ने यहां पर 36 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आईपीएफटी को 8 सीटों पर जीत मिली थी।

पीएम मोदी करेंगे दो चुनावी रैली

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रधानमंत्री मोदी दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम 11 और 13 फरवरी को दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां राज्य के गोमती और धलाई में आयोजित की जाएंगी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद