उत्तरप्रदेश . Uttar Pradesh Corona देशभर में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटो में भारत में कोरोना के 3 लाख 47 हजार से ज़्यादा मामले सामने आए है, वहीँ इस वायरस से 730 लोगों की मौत हुई हैं. वहीँ जो राज्य इस वक़्त कोरोना से सबसे ज़्यादा मार झेल रहे है, उसमे केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश , दिल्ली महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. बीते 24 घंटो में उत्तरप्रदेश में कोरोना के 16142 नए मामलें सामने आए हैं. वहीँ बीते 24 घंटो में इस वायरस से 17, 600 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे है, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17,97,728 हो गई है.
उत्तरप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा हैं. राज्य में अबतक 24 करोड़ 29 लाख 28 हजार 849 लोगों को कोरोना की डोज दी चुकी है, इसमें से 96 फीसदी लोगों ने प्रदेश में कोरोना के खिलाफ पहली डोज़ प्राप्त कर ली हैं. वहीँ 60 फीसदी से ज़्यादा लोगों ने कोरोना के खिलाफ दोनों डोज ले ली हैं।
बता दें बीते दिन प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड स्तर पर नए मरीज सामने आए थे. कल राज्य में 18,554 मामलें दर्ज किए गए थे और 10 लोगों की इस वायरस से मौत हुई थी. कल दर्ज किए गए मामलों में से सबसे ज्यादा लखनऊ में 3,643 केस, गौतमबुद्ध नगर में 1,684 केस, गाजियाबाद में 1,456 और मेरठ में 728 कोरोना संक्रमित पाए गए थे.