मुंबई. Kanjurmarg Fire मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके से भीषण आग लगने की खबर सामने आई हैं. आग इतनी भयानक लगी है कि आस-पास का आसमान काला हो गया है. आग कांजुरमार्ग मेट्रो कार डिपो में रखी सूखी घास में लगी है. हलाकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. वही मौके पर इस बात की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद 6 दमकल की गाड़ियां इलाके के लिए रवाना हो गई है.
आग इतनी भयानक लगी कि आसपास धुंआ फैलने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कांजुरमार्ग इलाके में मेट्रो का कार शेड बन रहा है, जहां भारी मात्रा में कंस्ट्रक्शन का सामान रखा गया है,. यदि आग की लपटे इस कंस्ट्रक्शन की जगह तक पहुँचती है तो मेट्रो को लाखो का नुकसान हो सकता है.
#WATCH | A major fire breaks out in the grassland in Kanjurmarg area of Mumbai, Maharashtra pic.twitter.com/bjS59zzCVs
— ANI (@ANI) January 31, 2022