पक्षिम बंगाल: SET Answer Key पश्चिम बंगाल कॉलेज सेवा आयोग (WBCSC) ने WB SET परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार WB SET परीक्षा में उपस्थित रहे वो WB SET 2021 आधिकारिक वेबसाइट wbcsconline.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते है. इसके साथ ही WBCSC ने ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रश्न पत्र और जुंबलिंग फॉर्मूला भी जारी किया है. उम्मीदवार किसी आंसर-की में किसी तरह की हुई गड़बड़ी के लिए 6 फरवरी, 2022 तक आपत्तियां उठा सकते हैं. उम्मीदवार उत्तर कुंजी पर किसी तरह की प्रक्रिया [email protected] पर शेयर कर सकते है.
आधिकारिक वेबसाइट wbcsconline.in पर जाएं
होमपेज पर ‘सेट क्वेश्चन पेपर’ टैब पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
न्य पेग खुलने पर ”इस वर्ष की आंसर-की देखने के लिए ‘2022’ वर्ष चुनें” पर क्लिक करें.
आंसर-की स्क्रीन पर दिखने लगेगी, इसे आप डाउनलोड कर सकते है.
WBCSC उम्मीदवारों द्वारा शेयर किए गए परिवर्तनों और प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद WB SET 2021 फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. WB SET 2021 की परीक्षा 9 जनवरी, 2022 को दो पेपर- पेपर I और पेपर- II आयोजित होगा.