Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather : दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने दी गर्मी से राहत, आज ओले पड़ेंगे, जानें मौसम का हाल

Weather : दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने दी गर्मी से राहत, आज ओले पड़ेंगे, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में एक बार फिर कल शाम होते होते मौसम का मिजाज बदला है। कल शाम को पहले धूल भरी आंधी चली और फिर अचानक हुई बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से निजात मिली है। मौसम काफी सुहावना हो गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार तक तेज हवाओं […]

Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2023 07:54:04 IST

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में एक बार फिर कल शाम होते होते मौसम का मिजाज बदला है। कल शाम को पहले धूल भरी आंधी चली और फिर अचानक हुई बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से निजात मिली है। मौसम काफी सुहावना हो गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार तक तेज हवाओं के साथ बरसात और ओले गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस वजह से जून के पहले हफ्ते तक लू की स्थिति नहीं बनेगी।

इस कारण हो रही है बरसात

दरअसल एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-NCR के साथ उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी भयानक धूप निकलती है कभी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगती है। शनिवार, रविवार और सोमवार के बाद कल मंगलवार को भी दोपहर में आसमान में बादल छाए हुए थे और साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली। वहीं कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात भी देखने को मिली।

31 मई तक रहेगा ऐसा मौसम

आईएमडी के उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि मई के महीने में सामान्य 30.7 मिमी बरसात होती है लेकिन अब तक 77.7 मिमी बरसात दर्ज हो चुकी है। इतना ही नहीं ये भी बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। दरअसल ऐसा मौसम 31 मई तक बना रहेगा। इसी वजह से तापमान भी 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा।

बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर भी आया नीचे

दिल्ली-NCR में मौसम के बदलने के बाद प्रदूषण का स्तर भी नीचे आ चुका है। वहीं बरसात के चलते कई क्षेत्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में पहुंच चुका है। इस कारण दिल्ली-NCR की हवा भी साफ हुई है।

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या