Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसानों के बैंक खाते में कब आ सकती हैं 12वीं किस्त, यहां जानें

किसानों के बैंक खाते में कब आ सकती हैं 12वीं किस्त, यहां जानें

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाओं का संचालन किया जाता है जिनका उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगों तक मदद पहुंचाना होता है। कुछ योजनाएं राज्य के साथ मिलकर तो कुछ केंद्र सरकार खुद ही चलाती है। इनमें कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। जैसे- किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को […]

Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2022 12:15:36 IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाओं का संचालन किया जाता है जिनका उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगों तक मदद पहुंचाना होता है। कुछ योजनाएं राज्य के साथ मिलकर तो कुछ केंद्र सरकार खुद ही चलाती है। इनमें कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। जैसे- किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार खुद चला रही है। इस योजना के माध्यम किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इन पैसों को दो हजार के किस्त में किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। वहीं 11 किस्त मिलने के बाद अब लाभार्थियों को 12वीं किस्त का इंतजार हैं। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं…

12वीं किस्त के लिए यह जरुर पढ़े

अगर आप चाहते हैं कि आपको 12वीं किस्त के पैसे मिले तो इसके लिए सबसे अधिक जरूरी है कि लाभार्थी ने ई-केवाईसी करवाई हो। सरकार की ओर से पहले ही साफ कह दिया था कि जिन किसानों ने ये नहीं करवाई होगी तो उनका किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

इसलिए ई-केवाईसी करवाना बहुत जरूरी है जिसका अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 थी। ऐसे में आप ई-केवाईसी करवा चुके हैं तो आपको 12वीं किस्त के पैसे मिल सकते हैं लेकिन ई-केवाईसी नहीं करवाने पर 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

अटक सकते हैं इन किसानों के पैसे

1. जिन किसानों ने 12वीं किस्त से पहले ई-केवाईसी नहीं करवाई है।
2. जिन किसानों के फॉर्म में गलती, जेंडर या कुछ अन्य समस्या है।
3. जो किसान गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे हैं आदि।

कब आ सकती है 12वीं किस्त?

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 11वीं किस्त मिलने के बाद अब किसानों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 12वीं किस्त के पैसे सितंबर महीने के अंत तक आ सकते हैं।

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत