Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Wing Commander Prithvi Singh Last rites: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह की भावुक विदाई, कमांडर के बेटे ने पिता के पार्थिव शरीर पर रखी कैप पहनीं

Wing Commander Prithvi Singh Last rites: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह की भावुक विदाई, कमांडर के बेटे ने पिता के पार्थिव शरीर पर रखी कैप पहनीं

उत्तर प्रदेश. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह समेत 13 शूरवीरों की मौत हो गई. आज उत्तर प्रदेश के दयालबाग में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का अंतिम संस्कार ( Wing Commander Prithvi Singh Last rites ) किया गया. DNA टेस्ट के जरिए पहचान में देरी होने की वजह से […]

Wing Commander Prithvi Singh Last rites
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2021 19:59:46 IST

उत्तर प्रदेश. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह समेत 13 शूरवीरों की मौत हो गई. आज उत्तर प्रदेश के दयालबाग में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का अंतिम संस्कार ( Wing Commander Prithvi Singh Last rites ) किया गया. DNA टेस्ट के जरिए पहचान में देरी होने की वजह से आज पृथ्वी सिंह का अंतिम संस्कार किया गया.

विंग कमांडर की विदाई का भावुक दृश्य

बीते दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई. इसी कड़ी में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का आज उत्तर प्रदेश के दयालबाग में अंतिम संस्कार किया गया. DNA टेस्ट के जरिए पहचान में देरी होने की वजह से आज पृथ्वी सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एक ऐसी घड़ी भी आई जब सभी की आँखें आंसुओं से भर आई.

जब विंग कमांडर के बच्चे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आए तब उनके बेटे ने पिता के पार्थिव शरीर से कैप हटाकर खुद के सर पर पहन ली और पिता को सल्यूट किया. इसके बाद कमांडर की बीवी ने वह कैप अपनी 12 साल की बेटी अराध्या को पहना दी. उसने भी सर पर कैप पहनी, नम आंखों से मां कामिनी सिंह की तरफ देखा और कांपते हाथों से पिता को आखिरी सैल्यूट किया. यह दृश्य देख सभी का कलेजा फटने लगा.

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में इन लोगों ने गंवाई जान

बीते दिनों तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल सवार थे. इन सभी का इस दुर्घटना में निधन हो गया.

यह भी पढ़ें:

Tejasvi Yadav Marriage: मामा साधु यादव पर भड़की तेजस्वी की बहन, कहा- दुष्ट कंस की तरह

Find Out How Many Sims Activated On your ID 30 सेकेंड में पता करें आपकी आईडी पर कौन से सिम एक्टिव हैं?

 

Tags