Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र में दुनिया का पहला ‘क्रैश बैरियर’ स्थापित, तेल के लेप से बांस बना लोहा

महाराष्ट्र में दुनिया का पहला ‘क्रैश बैरियर’ स्थापित, तेल के लेप से बांस बना लोहा

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में यवतमाल और चंद्रपुर जिलों को जोड़ने वाले एक राजमार्ग पर 200 मीटर लंबा बांस का क्रैश बैरियर लगाया गया है, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इसे दुनिया की पहली ऐसी कवायद करार दिया है. इसके अलावा गडकरी ने इसे देश और बांस क्षेत्र […]

Crash Barrier
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2023 08:44:45 IST

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में यवतमाल और चंद्रपुर जिलों को जोड़ने वाले एक राजमार्ग पर 200 मीटर लंबा बांस का क्रैश बैरियर लगाया गया है, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इसे दुनिया की पहली ऐसी कवायद करार दिया है. इसके अलावा गडकरी ने इसे देश और बांस क्षेत्र के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि, यह क्रैश बैरियर स्टील का एक सही विकल्प प्रदान करता है और पर्यावरण संबंधी समस्याओं को दूर करता है।

नाम रखा गया है बाहुबली

गडकरी ने एक ट्वीट में कहा कि दुनिया की पहली 200 मीटर लंबे बांस के क्रैश बैरियर के साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक असाधारण उपलब्धि हासिल की गई है, बांस से बने क्रैश बैरियर को वाणी-वरोरा राजमार्ग पर लगाया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस बांस के क्रैश बैरियर को बाहुबली नाम रखा गया है।

सड़क के किनारे लगाए जाते है क्रैश बैरियर

“क्रैश बैरियर” राजमार्ग के किनारे लगाए जाते है, जो तेज रफ्तार वाहन को अनियंत्रित होने पर सड़क के नीचे जाने से रोक देते हैं. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन की गति भी कम हो जाती है।

बंबूसा बालकोआ

नितिन गडकरी ने कहा कि इस बैरियर को बनाने में उपयोग की जाने वाली बांस की प्रजाति बंबूसा बालकोआ है, जिसे क्रेओसोट तेल से उपचारित कर हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन के साथ लेपित किया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें भी पोस्ट की है।

गडकरी द्वारा फोटो अपलोड होने के बाद अब तक इसे 5 लाख से अधिक लोग देख चुके है, वहीं 7 हजार से अधिक लोग लाइक भी किया है. इसे देखकर कई लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें..

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद