प्रयागराज. योगी आदित्यनाथ आज अपनी कैबिनेट के साथ मीटिंग करेंगे. इस बार ये मीटिंग राजधानी लखनऊ में नहीं बल्कि प्रयागराज स्थित कुंभ नगरी में संगम के किनारे होगी. ये बैठक सुबह 11 बजे शुरू होनी है. इसके लिए ज्यादातर मंत्री प्रयागराज पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ मंत्रियों से गांव, किसान और हिंदुत्व के अजेंडे पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि इसमें राम मंदिर मामले पर भी बात की जाएगी और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई का अनुरोध प्रस्ताव पास हो सकता है. बता दें कि योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद दो दिन प्रयागराज में राम मंदिर अजेंडे के साथ धर्मसंसद होनी है. योगी आदित्यनाथ के 22 मंत्री इस कैबिनेट मीटिंग के लिए आएंगे.
- ये कैबिनेट मीटिंग कुंभ मेला क्षेत्र में बने इंटीग्रेटेड कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर में की जाएगी. पहले योगी आदित्यनाथ के साथ सभी मंत्री अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर जाकर दर्शन-पूजा करेंगे. साथ ही कैबिनेट मीटिंग के बाद सभी संगम में डुबकी लगाएंगे. फिर प्रयागराज के नाथ संप्रदाय के अखाड़े में खाना खाएंगे. इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी भी कैबिनेट को दिखाने का आयोजन किया गया है.
- इस बारे में जानकारी स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि कैबिनेट की बैठक राजधानी से बाहर होगी. बैठक के बाद मोबाइल थिएटर में मंत्रियों को उरी फिल्म भी दिखाई जाएगी. दोपहर में खाने के बाद सभी सदस्य अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ नेत्र कुंभ जाएंगे.’
- कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में फिल्म उरी को टैक्स फ्री करने पर फैसला लिया जाएगा और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुष्ठ पीड़ितों के लिए भी घर के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.
RSS Worker Fakes Own Murder: रतलाम कांड में RSS का कार्यकर्ता ही निकला हत्यारा, शिवराज सिंह ने मौत पर जताया था दुख
Beating Retreat Ceremony at Vijay Chowk: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट के चलते कई मार्ग रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी जानकारी