Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नोटबंदी के खिलाफ ममता 1 जनवरी से शुरू करेंगी ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ अभियान

नोटबंदी के खिलाफ ममता 1 जनवरी से शुरू करेंगी ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ अभियान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी से पूरे देश में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' अभियान चलेगा.

Mamata Banerjee, Demonetisation, Modi hatao Desh bachao, Black Money, Demonetization, Kolkata, Noteban
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 05:45:02 IST
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी से पूरे देश में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ अभियान चलेगा.
 
ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक जनवरी 2017 से ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ अभियान चलाएगी और सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि देश एक ऐसे व्यक्ति के हाथों में चला गया है जिससे सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
 
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा, ‘जिसके राजनीति की शुरूआत सांप्रदायिक दंगों से हुई हो. वैसे शख्स पर भरोसा करना सबसे बड़ी गलती होगी. पीएम के हाथ में देश बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.’
 
 
उन्होंने कहा कि वे नोटबंदी से नौकरी गंवाने वाले लोगों की लिस्ट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपेंगीं और कार्रवाई की मांग करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि देश में 92 फीसदी ग्रामीणों के पास कोई बैंक नहीं है, जिसकी वजह से ये लोग मोदी सरकार की नोटबंदी के शिकार हुए हैं.
 
 
बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया था और कहा था कि नोटबंदी ने देश की जनता को फकीर बना दिया है.

Tags