Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • 28 फरवरी से पहले होगा यूपी में चुनाव, सपा का किसी से गठबंधन नहीं: मुलायम सिंह

28 फरवरी से पहले होगा यूपी में चुनाव, सपा का किसी से गठबंधन नहीं: मुलायम सिंह

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी के गठबंधन वाली खबर पर रोक लगा दी है. उन्होंने कांग्रेस के साथ विधान सभा चुनाव में गठबंधन पर कहा कि सपा का किसी से कोई गठबंधन नहीं हो रहा है. उन्होंने चुनाव पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि चुनाव 28 फरवरी से पहले ही हो जाएगा.

Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party, up election 2017, Notebandi, Samajwadi Party alliance, PM Narendra Modi, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 10:10:06 IST
लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी के गठबंधन वाली खबर पर रोक लगा दी है. उन्होंने कांग्रेस के साथ विधान सभा चुनाव में गठबंधन पर कहा कि सपा का किसी से कोई गठबंधन नहीं हो रहा है. उन्होंने चुनाव पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि चुनाव 28 फरवरी से पहले ही हो जाएगा. 
 
मुलायम ने बताया है कि यूपी में समाजवादी पार्टी ने 325 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, अभी 78 पर कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जो भी यूपी जीतता है वह दिल्ली में भी जीत हासिल करता है.
 
 
सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम बहुत सोच-समझकर निर्धारित किए हैं, जल्द ही 78 सीटों पर भी फैसला कर दिया जाएगा.
 
नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आम जनता, गरीब जनता, मजदूर को काफी परेशानी हुई है. 
 
 
मुलायम ने कहा कि पीएम ने अपना वादा पूरा नहीं किया है, किसके खाते में आए हैं 15 लाख रुपए. उन्होंने कहा, ‘पीएम बहुत कष्ट झेल कर यहां तक आए हैं, वह साधारण परिवार से हैं, लेकिन उन्होंने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया.’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी का जवाब जल्द ही मिलेगा और यह जवाब खुद जनता केंद्र सरकार को देगी.
 

Tags