Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर ओवैसी ने कैराना में खेला मुस्लिम कार्ड

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर ओवैसी ने कैराना में खेला मुस्लिम कार्ड

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कैराना से चुनाव प्रचार करना शूरू कर दिया है. अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले ओवैसी ने एक और ऐसा बयान दिया है जिसकी आलोचना शुरू हो गई है.

Asaduddin Owaisi, UP election 2017, muslim, UP Polls Election 2017, AIMIM, Samajwadi Party, minority, Supreme Court, kairana
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2017 08:02:48 IST
कैराना : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कैराना से चुनाव प्रचार करना शूरू कर दिया है. अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले ओवैसी ने एक और ऐसा बयान दिया है जिसकी आलोचना शुरू हो गई है. ओवैसी ने आज चुनाव प्रचार के दौरान सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की अनदेखी की है जिसमें कोर्ट ने जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगने को गलत बताया था. एआईएमआईएम प्रमुख ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा है कि सपा केवल चुनावों के दौरान ही अल्पसंख्यकों के अधिकारों की वकालत करती है.
 
 
ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों, पिछड़ा वर्ग और वंचित तबके के लोगों को सभी पार्टियां केवल वोट बैंक के रूप में ही देखती हैं. सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक पार्टी तो खुद अपने ही परिवार से लड़ रही है, हमसे कैसे लड़ेगी.
 
 
ओवैसी ने कहा कि मुलायम यह नहीं चाहते कि एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में आए, यहां पार्टियां अल्पसंख्यकों के मन में बीजेपी लहर का डर बैठाकर वोट पाना चाहते हैं. इसके साथ ही ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
 

Tags