Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मायावती ने बताई PM मोदी के नाम की परिभाषा, कहा- दामोदर दास मोदी का मतलब ‘नेगेटिव दलित मैन’

मायावती ने बताई PM मोदी के नाम की परिभाषा, कहा- दामोदर दास मोदी का मतलब ‘नेगेटिव दलित मैन’

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम ने शादी की और शादी कर के अपनी औरत को छोड़ दिया. मैंने अभी तक शादी नहीं की, मैंने अपनी पूरी जिंदगी केवल इस देश के दलित, मुस्लिम समाज और पिछड़े वर्ग को उनके पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की है.

Elections 2017, Vote, UP, BJP, SP, Congress, BSP, SP-Congress alliance, RLD, Mayawati, Mulayam Singh Yadav, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav, Modi government, Shivpal Singh Yadav, Election Commission, up elections 2017
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2017 14:05:27 IST
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम ने शादी की और शादी कर के अपनी औरत को छोड़ दिया. मैंने अभी तक शादी नहीं की, मैंने अपनी पूरी जिंदगी केवल इस देश के दलित, मुस्लिम समाज और पिछड़े वर्ग को उनके पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की है.
 
 
मायावती ने कहा कि मेरे इस समर्पण की वजह से सभी कमजोर जाति के लोग मुझे ये लोग सिर्फ नेता नहीं मानते बल्कि अपनी संपत्ति और धरोहर भी मानते हैं. उन्होंने कहा कि बीएसपी की सरकार बनने पर अमेठी का नाम फिर से छत्रपति शाहूजी महाराज नगर किया जाएगा. एसपी मंत्री के खिलाफ रेप के आरोप होने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. अगर अखिलेश सरकार का काम किया होता तो एसपी मुखिया को एक दिन में 7-7 रैलियां न करनी पड़ती.
 
 
मायावती ने कहा कि बेटे के मोह में मुलायम सिंह ने अपने भाई शिवपाल को हर मौके पर अपमानित किया है. एसपी की सरकार में काम कम और अपराध ज्यादा बोलता रहा है. राज्य में फिर से सपा के गुंडों का राज चल रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार, घूसखोरी का बोलबाला हो गया है. अखिलेश सरकार में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता है. इसलिए महिलाओं का एक भी वोट एसपी को नहीं मिलेगा.
 
 
मायावती ने कहा कि यूपी में पूर्ण बहुमत से बीएसपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी के साथ-साथ एसपी के भी सुनामी वाले बुरे दिन आने वाले हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली थी कि बीएसपी चुनाव से पहले पूरी तरह कंगाल हो जाए. एक दलित की बेटी हेलिकॉप्टर में घूमे, हवाई जहाज में घूमे ये इन लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. इनकी मंशा थी की नोटबंदी चुनाव से पहले कर दो ताकि बीएसपी कंगाल हो जाए.
 
 
मायावती ने कहा कि नरेंद्र का मतलब होता है नेगेटिव, दामोदर दास का मतलब है दलित, मोदी का मतलब है मैन. अपने देश का प्रधानमंत्री दलित विरोधी आदमी है. आज पीएम मोदी बीएसपी और बीएसपी को सर्वोच्च नेता के बारे में अनाश-शनाप बयानबाजी कर रहे थे, इससे ही पता चलता है कि पीएम इतने दुखी है. जुमलेबाजी में अगर वह एक कदम आगे है तो ये दलित की बेटी भी उनसे पीछे नहीं है.

Tags