Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: अमेठी में जनसभा के दौरान रो पड़े गायत्री प्रजापति, CM के आने से पहले ही छोड़ा मंच

UP Election 2017: अमेठी में जनसभा के दौरान रो पड़े गायत्री प्रजापति, CM के आने से पहले ही छोड़ा मंच

अक्सर विवादों में रहने वाले यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति आज एक जनसभा के दौरान रो पड़े. इस सभा में अखिलेश यादव भी आने वाले थे लेकिन उनके आने से पहले ही प्रजापति वहां से चले गए. प्रजापति अमेठी से सपा के उम्मीदवार हैं.

gayatri prajapati, akhilesh yadav, up election 2017, election 2017, samajwadi party
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2017 14:39:51 IST
अमेठी : अक्सर विवादों में रहने वाले यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति आज एक जनसभा के दौरान रो पड़े. इस सभा में अखिलेश यादव भी आने वाले थे लेकिन उनके आने से पहले ही प्रजापति वहां से चले गए. प्रजापति अमेठी से सपा के उम्मीदवार हैं.
 
अमेठी में आज अखिलेश यादव की जनसभा होनी थी. अखिलेश के वहां पहुंचने से पहले गायत्री प्राजपति मंच पर बोलने आए. सभा को संबोधित करने के दौरान प्रजापति बोलते-बोलते ही रो पड़े और मंच छोड़कर चले गए. 
 
 
प्रजा​पति ने रोते हुए लोगों से कहा कि वह आम लोगों के बीच हैं और चुनाव परिणाम न आने तक वह चुनाव के किसी मंच पर नहीं बैठेंगे. माना जा रहा है कि प्रजापति को मंच पर न बैठाने का जो फैसला लिया गया है, वह उसी का विरोध करते हुए मंच से चले गए.
 
लगा बलात्कार का आरोप
बता दें कि पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला से बलात्कार के मामले में गायत्री प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. प्रजापति पर एक महिला से गैंगरेप और उसकी बेटी का यौन शोषण करने का आरोप है. महिला ने आरोप लगाया है कि प्रजापति ने नशे की दवा मिलाकर उसे बेहोश करके रेप किया था. 
 
 
गायत्री प्रजापति पर खनन घोटाले से लेकर आय से अधिक संपत्ति होने तक भ्रष्टाचार के आरोप हैं. उन्हें अखिलेश यादव ने कुछ महीनों पहले पार्टी से बर्खास्त कर दिया था लेकिन मुलायम​ सिंह यादव से करीबी होने के चलते फैसला वापस ले लिया गया. 

Tags