Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • परिवार में झगड़ा नहीं होता तो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते: अखिलेश यादव

परिवार में झगड़ा नहीं होता तो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर परिवार में झगड़ा नहीं होता तो वह गठबंधन नहीं करते.

UP Election 2017, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party-Congress Alliance, Uttar Pradesh Assembly Election, Assembly Election, Samajwadi Party, Rahul Gandhi, Kissa Kursi Kaa, Lucknow, Uttar Pradesh, India News
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2017 04:59:20 IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर परिवार में झगड़ा नहीं होता तो वह गठबंधन नहीं करते.
 
अखिलेश ने एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में झगड़े की वजह से ही गठबंधन किया गया, अगर झगड़ा सामने नहीं आता तो कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करते.
 
अखिलेश ने कहा, ‘हम और राहुल गांधी एक साथ हैं और अच्छी समझ रखते हैं. हमें देश की धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए साथ में खड़ा होना है. राहुल गांधी के साथ व्यक्तिगत समझदारी अच्छी है, हम एक उम्र के हैं और एक जैसा ही सोचते हैं, हम दोनों ही राज्य का विकास चाहते हैं.’
 
 
अखिलेश यादव ने गठबंधन पर आश्वस्त होते हुए कहा कि गठबंधन यूपी को बेहतर सरकार देगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में खटास रही है, लेकिन अब समय बदल गया है, दोनों पार्टी राज्य के विकास के लिए साथ में काम करेंगी.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन किया है. विधानसभा की 403 सीटों में से सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. 
 
 
सपा में इस बात का था झगड़ा
समाजवादी पार्टी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर और पार्टी सिंबल साइकिल पर झगड़ा था. पार्टी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच बंट चुकी थी. अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर काबिज होना चाहते थे, वहीं मुलायम सिंह यादव ऐसा नहीं होने देना चाहते थे. 
 
 
बाद में चुनाव आयोग के पास दोनों खेमों ने पार्टी चुनाव चिन्ह और अध्यक्ष पद के लिए दांवेदारी ठोकी थी. चुनाव आयोग ने आखिर में इस मामले पर फैसला सुनाते हुए अखिलेश यादव के खेमे को ही असली सपा माना. 

Tags