Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अभी मैच्योर नहीं हुए हैं राहुल गांधी, थोड़ा वक्त लगेगा: शीला दीक्षित

अभी मैच्योर नहीं हुए हैं राहुल गांधी, थोड़ा वक्त लगेगा: शीला दीक्षित

राजधानी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं, उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा. शीला दीक्षित ने यह बात एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कही है.

UP election 2017, Uttar Pradesh Election 2017, Uttar Pradesh, Assembly Election 2017, Rahul gandhi, Sheila Dikshit, Congress, maturity, Congress VP, Akhilesh Yadav, Politics, SP
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2017 03:48:24 IST
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं, उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा. शीला दीक्षित ने यह बात एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कही है.
 
उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अभी राजनीति के लिए मैच्योर नहीं हुए हैं, उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा और उन्हें समय दिया जाना चाहिए. शीला दीक्षित ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे यह पूछा गया था कि जोरशोर से चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस की स्थिति खराब क्यों है.
 
शीला दीक्षित ने कहा कि राजनीति अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है. बहुत सी चीजें ऐसी हैं जो पहले कुछ और थीं और अब बदल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति की भाषा भी अब काफी स्तर तक बदल चुकी है. प्रधानमंत्री ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में जो कहा, इसकी उम्मीद किसी प्रधानमंत्री से नहीं की जा सकती थी.
 
उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर कहा कि इसका स्वागत किया जाना चाहिए. अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी छवि काफी अच्छी है, मायावती के पास अखिलेश के जैसी शैली नहीं है, बीजेपी के पास यूपी में चेहरा नहीं है.
 
 
शीला दीक्षित ने चुनाव प्रचार न करने पर कहा कि उनकी सेहत ठीक न होने की वजह से वह प्रचार नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कानपुर और काशी में रैलियां करनी थीं, लेकिन सेहत सही न होने की वजह से नहीं की.

Tags