Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: पांचवे चरण में करोड़पति और दागी उम्मीदवारों की भरमार, BSP सबसे आगे

UP Election 2017: पांचवे चरण में करोड़पति और दागी उम्मीदवारों की भरमार, BSP सबसे आगे

यूपी चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं. अब 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पांचवे चरण में 117 आपराधिक मामले वाले और 168 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

UP election 2017, up election, Election 2017, Samajwadi Party, BJP, BSP, Congress, Association for Democratic Reforms, Uttar Pradesh Election Watch
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2017 15:53:23 IST
नई दिल्ली : यूपी चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं. अब 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पांचवे चरण में 117 आपराधिक मामले वाले और 168 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
 
यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 617 में से 612 उम्मीदवारों के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के विश्लेषण के बाद ये रिपोर्ट जारी की है. ये उम्मीदवार 75 राजनीतिक दलों से हैं.
 
बीएसपी से सबसे ज्यादा करोड़पति
रिपोर्ट के मुताबिक 612 में से 168 यानी 27 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. राजनीतिक दलों के अनुसार बात करें तो बीएसपी के 51 उम्मीदवारों में से 43, बीजेपी के 51 में से 38, सपा के 42 में से 32, कांग्रेस के 14 में से 7, आरएलडी के 30 में से 9 और 220 स्वतंत्रण उम्मीदवारों में से 14 उम्मीदवारों ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है. 
 
 
पांचवे चरण में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 1.56 करोड़ रुपये है. इस चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में पहला नाम बीजेपी के अजय प्रताप सिंह का है, जिनके पास 49 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके बाद कांग्रेस की अमीता सिंह आती हैं, जिनके पास 36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे हैं बीजेपी के मयंकेश्वर शरण सिंह, जिनकी संपत्ति 32 करोड़ रुपये हैं.
 
किस पार्टी में कितने आरोपी
हलफनामे में 156 उम्मीदवारों ने अपनी पैन कार्ड संबंधी जानकारी नहीं दी है. वहीं, 312 ने अपना आयकर संबंधी विवरण नहीं दिया है. इसके अलावा दागी उम्मीदवारों की बात करें तो 612 में से 117 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 96 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि. 
 
पार्टी के अनुसार बीएसपी के 23, बीजेपी के 21, सपा के 17, आरएलडी के 8 और कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने का जिक्र किया है. एडीआर की रिपोर्ट में उम्मीदवारों की शै​क्षणिक योग्यता संबंधी आंकड़ें भी दिए गए हैं.
 
 
रिपोर्ट के अनुसार 266 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच है. वहीं 285 ने बताया कि वह ग्रेजुएशन या इससे आगे की पढ़ाई कर चुके हैं. इसके अलावा 38 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर और नौ ने अनपढ़ बताया है. पांचवे चरण में 43 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. 

Tags