Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस का पलटवार: राहुल ने नारियल नहीं पाइनएप्पल कहा था, पीएम के झूठ का जूस सेंटर होगा बंद

कांग्रेस का पलटवार: राहुल ने नारियल नहीं पाइनएप्पल कहा था, पीएम के झूठ का जूस सेंटर होगा बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के महाराजगंज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल को नहीं पता कि नारियल का पानी होता है जूस नहीं, जिसके बाद अब इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के झूठ का जूस सेंटर जल्द ही बंद होगा.

UP election 2017, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Election 2017, Assembly Election 2017, Manipur Election 2017, Randeep S Surjewala, Congress, Rahul Gandhi, PM Modi, Narendra Modi, Maharajganj, Coconut Water, coconut juice, pineapple, pineapple juice, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2017 07:00:18 IST
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के महाराजगंज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल को नहीं पता कि नारियल का पानी होता है जूस नहीं, जिसके बाद अब इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के झूठ का जूस सेंटर जल्द ही बंद होगा.
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘पीएम थोड़ा तो जिम्मेदार बनिए. आपके झूठ का जूस सेंटर ज्यादा नहीं चलने वाला.’ इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमें राहुल गांधी के मणिपुर में दिए गए भाषण का वो हिस्सा है जिसमें उन्होंने जूस बेचने वाली बात कही थी.
 
वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी ने नारियल का जूस लंदन में बेचने की बात नहीं की थी, उन्होंने पाइनएप्पल के जूस को विदेशों में बेचने की बात कही है. वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि मणिपुर के पाइनएप्पल का जूस विदेशों में बिकना चाहिए और डिब्बे पर लिखा होना चाहिए- मेड इन मणिपुर.
 
 
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
बता दें कि कल महाराजगंज की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी मणिपुर के नारियल का जूस बेचने की बात करते हैं, उन्हें यह नहीं पता कि नारियल का पानी होता है जूस नहीं और उन्हें यह भी नहीं पता कि मणिपुर में नारियल नहीं केरल में नारियल होते हैं. 

Tags