Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पूछा- Pineapple को हिंदी में क्या नरयल कहते हैं, मित्रों ?

लालू ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पूछा- Pineapple को हिंदी में क्या नरयल कहते हैं, मित्रों ?

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर कटाक्ष किया है. इस बार उन्होंने 'नारियल पानी' और 'पाइनएप्पल जूस' के मुद्दे को लेकर तंज कसा है. लालू ने ट्वीट कर पूछा है कि पाइनएप्पल को हिंदी में क्या कहते हैं, मित्रों ?

UP election 2017, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Election 2017, Assembly Election 2017, Bihar, RJD, Lalu Prasad Yadav, Manipur Election 2017, Congress, Rahul Gandhi, PM Modi, Narendra Modi, Maharajganj, Coconut Water, coconut juice, pineapple, pineapple juice
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2017 05:49:32 IST
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर कटाक्ष किया है. इस बार उन्होंने ‘नारियल पानी’ और ‘पाइनएप्पल जूस’ के मुद्दे को लेकर तंज कसा है. लालू ने ट्वीट कर पूछा है कि पाइनएप्पल को हिंदी में क्या कहते हैं, मित्रों ?
 
पीएम मोदी अक्सर भाषण या रैलियों में संबोधन के वक्त मित्रों शब्द का प्रयोग करते हैं, जिसे अब लालू ने अपने ट्वीट में उपयोग किया है. लालू ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या पाइनएप्पल का मतलब नरयल होता है मित्रों ?
 
उन्होंने ट्वीट किया है, ‘Pineapple को हिंदी में क्या कहते हैं, मित्रों ? भला इसका मतलब नरयल, नरयल होता है क्या ? होता है क्या, आप भी गजब हो मितरों…मतरो.’
 
बता दें कि लालू ने पीएम मोदी के उस भाषण का मजाक बनाया है जिसमें पीएम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर सवाल खड़े किए थे और पूछा था कि क्या नारियल का जूस होता है या पानी, और क्या केरल में नारियल होता है या मणिपुर में. 
 
क्या है मामला ?
बता दें कि कल महाराजगंज की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी मणिपुर के नारियल का जूस बेचने की बात करते हैं, उन्हें यह नहीं पता कि नारियल का पानी होता है जूस नहीं और उन्हें यह भी नहीं पता कि मणिपुर में नारियल नहीं केरल में नारियल होते हैं. 
 
 
इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बाद में एक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके कहा था कि पीएम मोदी के झूठ का जूस सेंटर जल्द ही बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा था, ‘पीएम थोड़ा तो जिम्मेदार बनिए. आपके झूठ का जूस सेंटर ज्यादा नहीं चलने वाला.’ इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमें राहुल गांधी के मणिपुर में दिए गए भाषण का वो हिस्सा है जिसमें उन्होंने जूस बेचने वाली बात कही थी.
 
 
वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी ने नारियल का जूस लंदन में बेचने की बात नहीं की थी, उन्होंने पाइनएप्पल के जूस को विदेशों में बेचने की बात कही है. वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि मणिपुर के पाइनएप्पल का जूस विदेशों में बिकना चाहिए और डिब्बे पर लिखा होना चाहिए- मेड इन मणिपुर.

Tags