Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मायावती के समर्थन में उतरे लालू, बोले- हम भेजेंगे राज्यसभा में बहनजी को

मायावती के समर्थन में उतरे लालू, बोले- हम भेजेंगे राज्यसभा में बहनजी को

राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती को लालू प्रसाद का साथ मिला है. मायावती के समर्थन में उतरते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बहन जी को हम राज्यसभा भेजेंगे.

BSP Chief, BSP, Mayawati, Lalu Yadav, RJD Chief Lalu Yadav, Lalu Offers Support, resign, Rajya Sabha, mp, Speaker, Rajyasabha Speaker, SP, Alliance, Saharanpur Violence, UP, UP News, National News, New Delhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2017 15:23:52 IST
पटना : राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती को लालू प्रसाद का साथ मिला है. मायावती के समर्थन में उतरते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बहन जी को हम राज्यसभा भेजेंगे.
 
लालू प्रसाद ने कहा कि मायावती जी गरीबों की नेता हैं. आज एक बार फिर से काला इतिहास लिखा गया है. मायावती सदन में सहारनपुर की घटना उठाना चाहती थीं, मगर जिस तरह से उन्हें सदन में बोलने से रोका गया वो एक दम गलत है. 
 
 
आगे उन्होंने कहा कि हम मायावती के स्टैंड का समर्थन करते हैं. अगर वो चाहेंगी तो हम उन्हें बिहार से राज्यसभा भेजेंगे. साथ ही उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग दलित विरोधी हैं. 
 
बता दें कि सुबह में राज्यसभा में मायावती सहारनपुर दंगे पर बोलना चाहती थीं. मगर उन्हें उपसभापति की ओर से बोलने की इजाजत नहीं दी गई. इस बात से खफा मायावती ने वहीं इस्तीफे की घोषणा कर सदन से बाहर आ गईं.
 
 
हालांकि, ऐसे कायास लगाए जा रहे थे कि वो इस्तीफा की धमकी दी हैं. मगर शाम में उन्होंने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को खुद अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया. 

Tags