Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • टीएमसी के पूर्व कद्दावर नेता मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल, कहा- भाजपा सांप्रदायिक ताकत नहीं

टीएमसी के पूर्व कद्दावर नेता मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल, कहा- भाजपा सांप्रदायिक ताकत नहीं

तृणमूल कांग्रेस के सेनापति और पूर्व कद्दावर नेता मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल हो गये हैं. शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गिय की उपस्थिति में मुकुल रॉय ने भाजपा का दामन थामा. बता दें कि पिछले महीने ही मुकुल रॉय ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था.

Mukul Roy, TMC Mukul Roy, TMC Leader Mukul Roy, Mukul roy joins bjp, Mukul roy bjp, Tmc, trinamool congress, mukul roy news
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2017 14:04:28 IST
नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस के सेनापति और पूर्व कद्दावर नेता मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल हो गये हैं. शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गिय की उपस्थिति में मुकुल रॉय ने औपचारिक तौर पर भाजपा का दामन थामा. बता दें कि पिछले महीने ही मुकुल रॉय ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था. 
 
63 साल के मुकुल रॉय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राइट हैंड माने जाते थे. इतना ही नहीं, पार्टी के लिए वो चाणक्य थे. एक समय था जब मुकुल टीएमसी के मुख्य चुनाव मैनेजर हुआ करते थे. मगर अक्टूबर में उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.
 
भाजपा में शामिल होने के दौरान मुकुल रॉय ने कहा कि भाजपा के बिना टीएमसी अपने आप को स्थापित नहीं कर सकती. आने वाले समय में भाजपा पश्चिम बंगाल की सत्ता में काबिज होने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिक शक्तियां नहीं है. यह धर्मनिरपेक्ष ताकत है. 
 
इस मौके पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि दिग्गज नेता मुकुल रॉय का बीजेपी में शामिल होना इस बात का संकेत है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा करने वाली है. साथ ही उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पूर्व टीएमसी नेता ने बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई थी. 
 
ये भी पढ़ें-
वीडियो-

 

Tags