Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Tamil Nadu DMK Rally: रैली में दिखे अखिलेश और मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- एकजुट होना होगा…

Tamil Nadu DMK Rally: रैली में दिखे अखिलेश और मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- एकजुट होना होगा…

नई दिल्ली: बुधवार (1 मार्च) को DMK अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 70 वर्ष के हो गए. राज्य में उनके जन्मदिन के मौके पर कई बड़े राजनीतिक चेहरों को साथ देखा गया. मुख्यमंत्री स्टालिन के जन्मदिन के मौके पर द्रमुक (DMK) ने चेन्नई में विशाल रैली भी आयोजित की गई. इस रैली में […]

Akhilesh and Mallikarjun Kharge appeared in Tamil Nadu DMK Rally
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2023 20:41:03 IST

नई दिल्ली: बुधवार (1 मार्च) को DMK अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 70 वर्ष के हो गए. राज्य में उनके जन्मदिन के मौके पर कई बड़े राजनीतिक चेहरों को साथ देखा गया. मुख्यमंत्री स्टालिन के जन्मदिन के मौके पर द्रमुक (DMK) ने चेन्नई में विशाल रैली भी आयोजित की गई. इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज नज़र आए.

एकता पर क्या बोले खरगे?

इस दौरान चेन्नई में आयोजित विशाल रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी दिखाई दिए. जहां मल्लिकार्जुन खरगे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए.कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम बनेगा इसपर मैंने कभी सवाल नहीं किया। हम एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं और यही हमारी इच्छा है.

“एकजुट करने की कोशिश अच्छी शुरूआत”

अपने जन्मदिन के मौके पर सबसे पहले सीएम स्टालिन ने केक काटा। फिर मरीना समुद्र तट पर पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और सी एन अन्नादुरई की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस विशाल रैली में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला भी पहुंचे थे जिन्होंने कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है. यदि विविधता की रक्षा करते हैं तो हम एकता की रक्षा करते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकजुट करने की अच्छी कोशिश है.

पीएम उम्मीदवारी पर क्या बोले अब्दुल्ला?

एमके स्टालिन की पीएम उम्मीदवारी पर भी पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने अपना बयान दिया. जहां उन्होंने कहा कि क्यों नहीं? वह पीएम क्यों नहीं बन सकते? इसमें आखिर गलत क्या है. जब हम सभी एकजुट होंगे और जीतेंगे, उस समय इस बात पर विचार किया जाएगा कि देश का नेतृत्व करने के लिए और देश को एकजुट करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति कौन है.

राष्ट्रपति-पीएम ने भी दी बधाई

बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी एमके स्टालिन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. जहां राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने उन्हें पत्र लिखकर जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में सीएम स्टालिन की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है. दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और लिखा कि मेरे प्यारे भाई एमके स्टालिन को जन्मदिन की बधाई. आपको ढेर सारी खुशियां मिलने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद