Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • अरविंद केजरीवाल के सलाहकार बोले- अमानतुल्लाह और प्रकाश जारवाल ने मुख्य सचिव को पीटा था

अरविंद केजरीवाल के सलाहकार बोले- अमानतुल्लाह और प्रकाश जारवाल ने मुख्य सचिव को पीटा था

मुख्य सचिव से मारपीट के आरोपी दोनों आप विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने दोनों विधायकों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

VK Jain exposes AAP MLA Delhi Chief Secy thrash Case
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2018 21:28:12 IST

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन के बयान ने केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने दिल्ली पुलिस को बताया कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल ने चीफ सेक्रेट्री अंशु प्रकाश से साथ अभद्रता की थी और प्रताड़ित किया था. जैन को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को उनके महारानी बाग स्थित आवास से इस केस के संबंध में उठाया था.

वीके जैन का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. जैन का बयान आम आदमी पार्टी के आधिकारिक बयान के उलट आया है. आम आदमी पार्टी ने मारपीट के मामले को सिरे से झुठलाते हुए पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों विधायकों को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों विधायकों की जमानत याचिका पर शुक्रवार यानी 23 फरवरी को सुनवाई होगी.

आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों पर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मारपीट का आरोप लगाया है. अंशु प्रकाश ने दिल्ली पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पूरी वारदात का मिनट-दर-मिनट जिक्र किया है. अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा है कि 19 फरवरी की शाम करीब 7 बजे डिप्टी सीएम ने उनसे फोन पर विज्ञापन के बारे में पूछताछ की, और जब उन्होंने इस विज्ञापन के बारे में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का जिक्र किया तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर विज्ञापन का मसला नहीं सुलझा तो रात 12 बजे सीएम आवास आकर मामले पर बातचीत करना. इस मामले पर वे जब सीएम आवास पर पहुंचे तो उनपर फिर से विज्ञापन जारी करने का दवाब बनाया गया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का जिक्र वहां भी किया जिस पर वहां मौजूद लोग बिफर गए और उन्हें रातभर बंद करने की धमकी दी. इसके अलावा दोनों विधायकों ने उनके साथ मारपीट की.

AAP के आरोप- अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को दलित मुस्लिम की वजह से निशाना बनाया गया

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट आई, मुंह पर चोट और सूजन की पुष्टि

Tags