नई दिल्ली. भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 184 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार भी शामिल हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के केवल पांच उम्मीदवारों के नाम ही घोषित किए गए हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साई समेत अपने संसद सदस्यों को छोड़ दिया है. उन्होंने गुरुवार को छत्तीसगढ़ से लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों का नाम दिया. इनमें से पांच चेहरे नए हैं.
नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जे पी नड्डा द्वारा घोषित सूची के अनुसार, केंद्रीय इस्पात और खान राज्य मंत्री विष्णु देव साई की जगह गोमती साई रायगढ़ (एसटी) सीट के लिए चुने गए हैं. वर्तमान में गोमती साईं जशपुर जिला पंचायत में हैं. वहीं विष्णु देव साईं राज्य भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं.
वहीं बस्तर (एसटी) सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप को नामित किया गया है, जहां आठ अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान होना है. माओवाद प्रभावित बस्तर क्षेत्र के मौजूदा सांसद दिनेश कश्यप की जगह बैदुराम कश्यप ने ले ली है.
पूर्व मंत्री रेणुका सिंह को सर्गुजा (एसटी) सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस सीट के वर्तमान में प्रतिनिधि कमल भान सिंह हैं. इनके अलावा मोहन मंडावी कांकेर (एसटी) सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस महीने की शुरुआत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए गए कांकेर के सांसद विक्रम उसेंडी को भी छोड़ दिया गया है. गुहाराम असगले जांजगीर चैम्प (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार होंगे. इस सीट पर वर्तमान में भाजपी की कमला देवी पटले हैं.