Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Congress MLA Praniti Shinde Remark on PM Narendra Modi: कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया डेंगू मच्छर, बोलीं- कीटनाशक छिड़किए और अगली बार सत्ता से बाहर फेंकिए

Congress MLA Praniti Shinde Remark on PM Narendra Modi: कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया डेंगू मच्छर, बोलीं- कीटनाशक छिड़किए और अगली बार सत्ता से बाहर फेंकिए

Congress MLA Praniti Shinde Remark on PM Narendra Modi: महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी को डेंगू का मच्छर बताया है. उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छर को मारने के लिए आप कीटनाशक का इस्तेमाल कीजिए और अगली बार सत्ता से बाहर फेंक दीजिए.

Congress MLA Praniti Shinde controversial remark aganinst PM Narendra Modi in Solapur
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2018 19:50:09 IST

सोलापुरः Congress MLA Praniti Shinde Remark on PM Narendra Modi: महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बयान दिया है. उन्होंने सोलापुर में आयोजित एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को डेंगू का मच्छर बताया. प्रणीति शिंदे ने कहा, ‘हमारे देश में डेंगू का एक नया मच्छर आ गया है. उसका नाम मोदी बाबा है. सबको बीमारी हो रही है उसकी वजह से. इसको झूठ बोलने की बीमारी लगी है. भाइयों मैं महंगाई कम करूंगा. आपके खाते में 15 लाख रुपये जमा कराऊंगा. अब जो बन पड़े आप कीजिए, कीटनाशक छिड़किए और अगली बार उसे सत्ता से बाहर फेंक दीजिए.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणीति शिंदे यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने बीजेपी के स्थानीय सांसद शरद बंसोदे को शराबी की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा, ‘राज्य में बीजेपी की सरकार है और जिले के विकास के लिए बीजेपी नेताओं ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया है. सरकार ने इस जिले को जो दो नेता दिए हैं वो तो आपस में लड़ते रहते हैं. इसमें से एक तो शराबी है.’ कांग्रेस विधायक को जवाब देते हुए बीजेपी सांसद शरद बंसोदे ने कहा कि रेव पार्टी करने वालों को मेरे बारे में बोलने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग रेव पार्टियों में पकड़े जाते हैं उन्हें मुझ पर हमला करने का हक नहीं है, मुझे पता है वो मुंबई में क्या करती हैं. अगर मैं अपना मुंह खोलूंगा तो वो सोलापुर में मुंह दिखाने लायक नहीं रह जाएंगी. ये मेरी उनको आखिरी चेतावनी है.’

https://youtu.be/zuB_REtMraY

गौरतलब है कि देश में इन दिनों विवादित बयान देने का एक रिवाज सा बन चुका है. हाल ही में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा, ‘आरएसएस के कार्यकर्ता ने एक पत्रकार को प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कुछ इस तरह बताया कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं जिसे आप न तो हाथ से हटा सकते हैं और न ही चप्पल से मार सकते हैं.’ शशि थरूर के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी अपने आप को शिव भक्त बताते हैं, उनकी ही पार्टी के एक नेता ने चप्पल की बात करके शिवलिंग और भगवान भोलेनाथ को गाली देने जैसा काम किया है. थरूर द्वारा की गई महादेव की इस घोर निंदा को लेकर राहुल गांधी जवाब दें और माफी मांगें.’

Giriraj Singh Ravi Shankar Prasad Attacks Shashi tharoor: पीएम नरेंद्र मोदी को बिच्छू कहने पर भड़के रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह, बोले- अगर पाकिस्तान होता तो जुबान खामोश कर दी जाती

Tags