Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Gautam Gambhir On AAP Candidate Atishi Marlena: पर्चा विवाद मामले में पूर्वी दिल्ली बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भेजा मानहानि नोटिस

Gautam Gambhir On AAP Candidate Atishi Marlena: पर्चा विवाद मामले में पूर्वी दिल्ली बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को भेजा मानहानि नोटिस

Gautam Gambhir On AAP Candidate Atishi Marlena: दिल्ली में पर्चा विवाद मामले में राजनीतिक जंग छिड़ गई है और आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर है. पूर्वी दिल्ली की आप कैंडिडेट आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चा छपाने का आरोप बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर लगा तो गंभीर ने इन आरोपों का खंडन करते हुए आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आतिशी मार्लेना को मानहासि नोटिस भेजते हुए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. जानें पर्चा विवाद मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

Gautam-Gambhir-On-AAP-Candidate-Atishi-Marlena arvind kejriwal manish sisodia
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2019 08:58:26 IST

नई दिल्ली. Gautam Gambhir On AAP Candidate Atishi Marlena: दिल्ली में परसों यानी 12 मई को सातों लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले दिल्ली की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. पूर्वी दिल्ली की आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के बारे में विवादित पर्चा सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेता एक-दूसरे से भिड़ गए हैं. इस पर्चे में आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी कैंडिडेट पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर यह विवादित पर्चा छापने और फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं गौतम गंभीर ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उनके घर में भी महिलाएं हैं, ऐसा करने की वह सोच भी नहीं सकते. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता आतिशी मार्लेना के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है.

इस मामले में अब पूर्वी दिल्ली के बीजेपी कैंडिडेट गौतम गंभीर आप पर हमलावर हो गए है. गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अपने प्रतिद्वंदी आप नेता आतिशी के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजते हुए कहा है कि अगर इन नेताओं ने बिना शर्त माफी नहीं मांगी और अपने बयान वापस नहीं लिए तो मानहानि का मुकदमा किया जाएगा. गौतम गंभीर ने कहा कि उनके खिलाफ अगर आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे. वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमारी मानहानि करने वाले अब हमारे खिलाफ ही मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. 

https://twitter.com/ANI/status/1126708389902315520

मालूम हो कि दो दिन पहले पूर्वी दिल्ली के इलाकों में अखबार के साथ पर्चे बांटे गए थे जिसमें आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की गई थी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी अपशब्द कहे गए थे. इस मामले में गुरुवार को आम आदमी पार्टी नेता मनीश सिसोदिया, आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें पार्टी ने नो योअर कैंडिडेट टाइटल के साथ छपे इस पर्चे के पीछे गौतम गंभीर का हाथ बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक वक्त ऐसा आया कि आतिशी मार्लेना फूट-फूटकर रोने लगीं.

आतिशी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए गौतम गंभीर इस हद तक नीचे गिर सकते हैं तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित रखेंगे. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया- मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं. अगर ऐसे मानसिकता वाले लोगों को वोट देंगे तो समाज में महिला सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

Time Magazine Controversial Cover of PM Narendra Modi: टाइम मैगजीन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर छापा विवादित कवर फोटो, बताया भारत को तोड़ने वाला सबसे बड़ा शख्स

AAP Atishi Gautam Gambhir Pamphlet: पू्र्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ छपे विवादित पर्चे, गौतम गंभीर पर लगा आरोप

Tags