Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: BJP का दावा, 50 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएंगे सरकार

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: BJP का दावा, 50 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएंगे सरकार

सतपाल ने कहा कि भाजपा का 50 प्लस का आकलन आने वाले 18 दिसंबर को सही साबित होगा

Himachal BJP
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2017 07:28:23 IST

शिमला. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को एक ही चरण में 68 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. लेकिन मतगणना से पहले ही बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने एक कार्यक्रम में दावा किया कि राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र और बूथ से मिले फीडबैक से उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा प्रदेश में 50 प्लस सीटों के साथ सरकार बनाएगी. सतपाल ने कहा कि प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्र में 10 से अधिक सीटें आएंगी.

पार्टी के प्रदेश प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती ने कहा, हमने क्षेत्र से मिली प्रतिक्रिया और कुछ जगहों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद चुनाव पश्चात स्थिति पर चर्चा की. बहरहाल हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि पार्टी एक स्थिर सरकार बनायेगी और 68 सदस्यीय विधानसभा में 50 से अधिक सीटें जीतेगी. अक सवाल के जबाव में सतपाल सत्ती ने कहा पार्टी से रूठने वालों की अपने घर में वापसी होती है. लेकिन इस पर अंतिम एवं सामूहिक निर्णय प्रदेश भाजपा कार्यसमिति ही करती है. उबीजेपी के कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है.

प्रदेश कार्यसमिति की समीक्षा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सतपात सिंह सत्ती, संगठन महामंत्री पवन राणा, जयराम ठाकुर, बीजेपी महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर, कृपाल परमार, रामस्वरूप शर्मा, वीरेंद्र कश्यप, विपिन परमार, पुरशोत्तम गुलेरिया, शिशुभाई धर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, संसदीय संगठन मंत्री संजीव कटवाल.

गुजरात चुनाव 2017: सूरत में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और पाटीदारों के बीच विवाद

 

Tags