लखनऊ: यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को क्रिकेट खेलने का चैलेंज दे दिया है. एक समाचार चैनल के साथ बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वह(सीएम योगी) हमारे साथ मैच खेलने आएं, मैं उनकी हर बॉल पर छक्का मारूंगा.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव कहते हैं कि ‘सबसे बड़ी बात है कि एक तो कोई स्टेडियम नहीं बनाया, जब भी इन्हें शपथ लेनी होती है तो सपा के बने स्टेडियम में आते हैं. ओलंपियंस को सम्मान देना है तो भी सपा द्वारा बनाए गए स्टेडियम में जाते हैं. हाथ हिलाकर मैच देखने के लिए अगर चले गए तो जनता को लगा कि वह जनता को बता रहे हैं कि उन्होंने स्टेडियम बनाया है. हमसे कभी मैच खेलने आए.’ इसके बाद विधानसभा के अंदर जातिगत जनगणना को लेकर दूसरी पार्टियों से समर्थन मांगने पर अखिलेश यादव कहते हैं, ‘पूरे यूपी की जनता चाहती है कि जातिगत जनगणना हो. मुझे उम्मीद है कि इस दिशा में सरकार कोई जरूरी कदम उठाएगी। दिल्ली सरकार को अब सोचना चाहिए कि देश की जनता को जातिगत जनगणना चाहिए.
"आँखों पर सियासत का असर देख रहे हैं, किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं।"
– सदन में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/XkL0ghbtFK
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2023
नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजने पर अखिलेश कहते हैं कि यह सरकार स्वीकार नहीं कर सकती है कि कोई उसके खिलाफ बोले. जिस सरकार का टेंपल रन DGP हो और जाति के आधार पर पोस्टिंग हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है, आगे अखिलेश यादव ने कानपुर अग्निकांड पर कहा, ‘एक राज्य में मां-बेटी को जिंदा जला दिया जाए तो किसी लोक गायिका पर नोटिस दे देंगे… यही काम कर सकते हैं.’
बता दें, विधानसभा में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘यदि एडमिनिस्ट्रेशन जागरूक होकर काम करे तो कानपुर देहात में मां-बेटी की जान नहीं जाती. जिस प्रशासन की जिम्मेदारी बनती थी वह भाग गया. उस पर बुलडोजर चला दिया गया. इस बुलडोजर का दिमाग नहीं होता आप बताए कि यह फैसला किसने लिया कि बुलडोज़र चला दो.’ आगे अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी से सवाल पूछते हुए कहते हैं, ‘अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से आपको कौन रोकता है ? जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन हर रोज घटनाएं हो रही हैं.’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद