Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार में CM नीतीश कुमार की सभा में बवाल, विरोध में लगे “नीतीश कुमार डूब मारो” के नारे

बिहार में CM नीतीश कुमार की सभा में बवाल, विरोध में लगे “नीतीश कुमार डूब मारो” के नारे

पटना. बिहार में इस समय कुढ़नी सीट पर उपचुनाव को लेकर ज़ोरों-शोरो से प्रचार चल रहा है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, इस कार्यक्रम में लोगों ने सीएम का खूब विरोध किया और हंगामा मचा दिया. दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान CTET और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2022 17:54:41 IST

पटना. बिहार में इस समय कुढ़नी सीट पर उपचुनाव को लेकर ज़ोरों-शोरो से प्रचार चल रहा है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, इस कार्यक्रम में लोगों ने सीएम का खूब विरोध किया और हंगामा मचा दिया. दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान CTET और BTET के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो के साथ साथ हाए हाए नीतीश कुमार के नारे भी लगाए. जनसभा के दौरान इन नारों को सुनकर नीतीश कुमार के समर्थकों ने सभी अभ्यर्थियों को कुर्सियों से मारकर भगा दिया.

क्यों हुआ बवाल

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कई लोग कुर्सियां फेंकते हुए नज़र आ रहे हैं. कुछ लोग तो खंबे पर भी चढ़े हुए हैं. यहाँ CTET और BTET अभ्यर्थियों ने भर्ती को लेकर हंगामा किया है. वायरल हो रहे वीडियो में जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है और जमकर बवाल भी काटा जा रहा है. फ़िलहाल, जेडीयू की तरफ से इस घटना पर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. इस घटना के संबंध में सीएम नीतीश कुमार ने भी इस हंगामे पर कुछ नहीं बोला है. वैसे कुंढ़नी में एक चुनावी सभा को तो तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया था, उस समय तेजस्वी ने नीतीश कुमार की खूब तारीफ़ की थी और भाजपा पर निशाना साधा था.

उस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि 5 दिसंबर को लालू जी के गुर्दे का ऑपरेशन होने वाला है. फिर भी वो कुढ़नी सीट के बारे में पूछ रहे हैं, मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि यहाँ महागठबंधन ही जीतेगा. इतना ही नहीं, तेजस्वी ने ये भी कहा कि बिहार में भाजपा का 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा. महंगाई अब भाजपा के लिए भौजाई और महबूबा बन गई हैं, भाजपा यादव वोट बैंक को तोड़ना चाहती है, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.

 

रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?

Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स