नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र में आज भी विपक्ष के भारी हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी पार्टियों टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को आज भी सदन में स्वीकार नहीं किया गया. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई.
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करना था. लेकिन हंगामे के कारण आज भी अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं किया जा सका, आंध्र प्रदेश की दोनों पार्टियों ने इस संबंध में नोटिस दे रखा था. वहीं अविश्वास प्रस्ताव के बारे में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सदन में विश्वास स्थापित करने के लिए उनके पास पर्याप्त सदस्य हैं.
अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन के मामले में सरकार की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय अनुपस्थित रहेगी. इससे जाहिर होता है कि शिवसेना न तो सरकार का और न ही विपक्ष का साथ देने के मूड में है. बता दें कि इस समय लोकसभा में कुल 539 सदस्य हैं. जिसमें से बीजेपी के अपने सदस्य ही 274 हैं यानी बीजेपी अकेली अपने दम पर ही बहुमत पाने की हैसियत में है.
शिवसेना सांसद संजय राउत का BJP पर तंज- नरेश अग्रवाल को पार्टी में लिया और श्रीराम आपके खिलाफ हो गए