Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Mahua Moitra: विवादों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Mahua Moitra: विवादों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: कैश-फॉर-क्वेरी मामले में विवादों के बीच फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। सांसद महुआ को सोमवार (13 नवंबर) को पार्टी द्वारा कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है। जानकारी हो कि यह उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सांसद ने सोशल […]

Mahua Moitra: विवादों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2023 16:50:23 IST

नई दिल्ली: कैश-फॉर-क्वेरी मामले में विवादों के बीच फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। सांसद महुआ को सोमवार (13 नवंबर) को पार्टी द्वारा कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है। जानकारी हो कि यह उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सांसद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर पार्टी को धन्यवाद दिया है

सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर दिया धन्यवाद

महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए पार्टी को धन्यवाद देते हुए लिखा- मुझे कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए ममता बनर्जी और एआईटीसी को धन्यवाद। आगे सांसद ने कहा कि कृष्णानगर के लोगों के लिए मैं पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी।

क्या है कैश-फॉर-क्वेरी विवाद

दरअसल महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में सवाल पूछने के लिए व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जानकारी हो कि मोइत्रा ने लगातार ऐसे दावों से इनकार किया है। इसके अलावा मोइत्रा पर संसद की मेल आईडी व्यापारी के साथ शेयर करने का भी आरोप है। मामले के सामने आने के बाद लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने मामले की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है। ऐसा माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में महुआ को संसद से निष्कासित करने का प्रस्ताव है।

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: खुद की गारंटी नहीं, आपको क्या गारंटी देंगे… अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला

एथिक्स कमेटी की ये रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी गई है, जिसे अब संसद में पेश किया जाएगा। इसके बाद इस मामले पर संसद में वोटिंग होगी और निर्णय लिया जाएगा।