Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल, पूर्व सीएम कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा

मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल, पूर्व सीएम कमलनाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा

मध्यप्रदेश। एमपी में 2023 के अंत तक चुनाव होने हैं. लेकिन कहीं न कहीं इस समय राजनीतिक उथल-पुथल तेज होती दिख रही है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. कमलनाथ की जगह डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी […]

Kamal_Nath.png
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2022 18:05:03 IST

मध्यप्रदेश। एमपी में 2023 के अंत तक चुनाव होने हैं. लेकिन कहीं न कहीं इस समय राजनीतिक उथल-पुथल तेज होती दिख रही है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. कमलनाथ की जगह डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. खबर यह भी है कि कमलनाथ फिलहाल पीसीसी प्रमुख का पद ही संभालेंगे. यानी वह मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे. पार्टी ने कमलनाथ का इस्तीफा तुरंत स्वीकार कर लिया है. इस बात की पुष्टि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है.

वही जिम्मेदारी मिलने के बाद गोविंद सिंह ने कहा कि मुझ पर जो भरोसा दिखाया गया है और जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. गोविंद सिंह ने दावा किया कि पार्टी अतीत में मजबूत थी और आज भी मजबूत है और इसके खिलाफ जो भी साजिश रची गई है, उसका जवाब चुनाव में मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है. कांग्रेस उनके खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रही है. दूसरी ओर कमलनाथ के इस्तीफे के पत्र को तुरंत स्वीकार कर लिया गया. इसके साथ ही पार्टी की ओर से कहा गया है कि पार्टी नेता प्रतिपक्ष के रूप में आपके योगदान की सराहना करती है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां