Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi Amethi Nomination Scrutiny: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी से चुनाव नामांकन रद्द हो या नहीं, चुनाव आयोग आज करेगा फैसला, निर्दलीय उम्मीदवार ने नागरिकता और डिग्री को लेकर की है शिकायत

Rahul Gandhi Amethi Nomination Scrutiny: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी से चुनाव नामांकन रद्द हो या नहीं, चुनाव आयोग आज करेगा फैसला, निर्दलीय उम्मीदवार ने नागरिकता और डिग्री को लेकर की है शिकायत

Rahul Gandhi Amethi Nomination Scrutiny: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन रद्द हो या नहीं, इस पर चुनाव आयोग आज अहम फैसला सुनाने वाला है. दरअसल, अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन (यूके) में एक कंपनी से जुड़े दस्तावेजों में खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है. ऐसा कहते हुए उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन रद्द किया जाए. वहीं केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ एनडीए उम्मीदवार टी वेल्लापल्ली ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लेटर लिखकर राहुल गांधी के नॉमिनेशन फॉर्म की फिर से समीक्षा करने की मांग की है.

Rahul-Gandhi-Amethi-Nomination-Scrutiny
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2019 08:52:11 IST

अमेठीः Rahul Gandhi Amethi Nomination Scrutiny: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से उनके लोकसभा चुनाव नामांकन को लेकर आज यानी 22 अप्रैल को अहम फैसला आने वाला है. चुनाव आयोग राहुल गांधी की नागरिकता और डिग्री को लेकर कुछ ही पलों में बयान जारी करने वाला है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष की डिग्री और उनकी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर जारी विवाद पर फैसला आ जाएगा.

दरअसल, कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी से इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे ध्रुव लाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन (यूके) में एक कंपनी से जुड़े दस्तावेजों में खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है. ऐसा कहते हुए उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन रद्द किया जाए. ध्रुव लाल ने यह दावा ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक कंपनी के कागजातों के आधार पर किया है. 

निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल के वकील रवि प्रकाश ने बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा एक कपंनी के रजिस्ट्रेशन के वक्त खुद को ब्रिटिश नागरिकता बताने से जुड़ा दस्तावेज सार्वजनिक है और उन्होंने नामांकन के दौरान गलत दस्तावेज देकर चुनाव अधिकारी को गुमराह किया है.

राहुल गांधी की नागरिकता के अलावा उनके शैक्षणिक दस्तावेजों में भी गलतियां और हेरफेर की शिकायत दर्ज कराई गई थी. अमेठी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवलाल और बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार अफजाल वारिस ने राहुल गांधी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन पत्रों की जांच 22 अप्रैल तक टाल दी थी. आज राहुल गांधी के नामांकन और चुनाव लड़ने को लेकर अहम फैसला आने वाला है जिसपर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हैं.

मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यूपी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड में भी चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, राहुल गांधी वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड सीट से एनडीए उम्मीदवार टी वेल्लापल्ली ने केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लेटर लिखकर राहुल गांधी के नॉमिनेशन फॉर्म की फिर से समीक्षा करने की मांग की है. टी वेल्लापल्ली ने चुनाव आयोग को लिखे लेटर में कहा है कि कांग्रेस राहुल गांधी के पास दो पासपोर्ट है, जिसमें एक भारत और एक किसी अन्य देश का है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण यानी 23 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग है. ऐसे में राहुल गांधी की डिग्री, ब्रिटिश नागरिकता और पासपोर्ट को लेकर जारी विवाद का अंजाम क्या होगा, आज इस पर फैसला आने की उम्मीद है.

Narendra Modi Qatal ki raat Warning To Pakistan Social Media Reactions: पीएम मोदी के पाकिस्तान अगर अभिनंदन वर्तमान को नहीं लौटाता तो वह कत्ल की रात होती बयान पर सोशल मीडिया में जोश, लोग बोले- तो अच्छा होता

Priyanka Gandhi to Contest Varanasi Lok Sabha Seat: वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर प्रियंका गांधी बोलीं- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चाहेंगे तो खुशी से लड़ूंगी

Tags