नई दिल्लीः हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है. बीते शनिवार को सपना चौधरी ने लंबे कयासों के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की घोषणा की. इसके एक दिन बाद सपना चौधरी ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस का हाथ नहीं थामा है. अब खबर ये आ रही है कि हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी अब बीजेपी से जुड़ने वाली हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी के लिए प्रचार भी करने वाली हैं. माना जा रहा है कि सपना चौधरी सोमवार शाम तक बीजेपी से आधिकारिक रूप से जुड़ने की घोषणा कर सकती हैं.
इन सबके बीच सपना चौधरी की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वह दिल्ली बीजेपी के प्रमुख और सांसद मनोज तिवारी के साथ दिख रही हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने शनिवार की रात मनोज तिवारी से मुलाकात की है. इसके बाद अगले दिन उन्होंने कांग्रेस से जुड़ने और पार्टी सदस्यता ग्रहण करने की खबरों का खंडन किया.
सपना चौधरी के बीजेपी जॉइन करने की अटकलों और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से साथ वाली फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जबदस्त प्रतिक्रियाएं आने लगीं, आदर्श बालक नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- सपना चौधरी (सपना) और बुरा सपना. इसके साथ ही उन्होंने मनोज तिवारी और कांग्रेस नेताओं के साथ सपना की तस्वीर भी पोस्ट की.
https://twitter.com/khurafatijaat/status/1110067450102505473
मालूम हो कि कयास ये लगाए जाने लगे कि सपना चौधरी को मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर उतारा जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बाद में रविवार दोपहर सपना चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वह कांग्रेस पार्टी से नहीं जुड़ी हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह कभी भी कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगी.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को मीडिया से बातचीत में सपना ने कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हूं. हरियाणवी डांसर ने कहा कि प्रियंका गांधी के साथ मेरी जो फोटो वायरल हो रही है वह पुरानी है. मेरा कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है. मैं सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाती हूं.
सपना ने ये भी बताया था कि वह दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी के संपर्क में हैं. बिग बॉस फेम सपना चौधरी ने कहा था कि मेरी यूपी कांग्रेस के चीफ राज बब्बर से मुलाकात नहीं हुई. हालांकि सूत्रों ने दावा किया था कि उन्होंने राज बब्बर के आवास पर कांग्रस जॉइन की थी.
https://twitter.com/Namansharrma/status/1109530336906498049