Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस का सियासी दांव, करेगी BSP उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर का समर्थन

यूपी राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस का सियासी दांव, करेगी BSP उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर का समर्थन

उत्तर प्रदेश में 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी बी आर अंबेडकर को समर्थन देने की घोषणा की है. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने आज कहा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के सात विधायक बसपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे. राज्यसभा चुनाव, कांग्रेस, बसपा

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2018 17:02:26 IST

लखनऊ. यूपी की 4 अप्रैल को खाली हो रही 10 राज्यसभा सीटों को लेकर कांग्रेस ने सियासी दांव खेल दिया है. कांग्रेस ने अपना समर्थन बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को देने का फैसला किया है. कांग्रेस के इस कदम से बीजेपी के 9 उम्मीदवार की राज्यसभा में पहुंचने की राह कठिन हो गई है. विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी के 8 और समाजवादी पार्टी की 1 सांसद राज्य सभा में जाना तय है. 10 सीट पर बीएसपी ने भीमराव अंबेडकर के तौर पर अपना प्रत्याशी उतारा है. जिसको पहले से ही समाजवादी पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है.

यूपी कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय सिंह लल्लू ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई और आपसी सलाह मशविर के बाद तय किया गया कि हम चुनाव में बसपा उम्मीदवार को वोट देंगे. उन्होंने कहा, ‘हमने सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ धर्म निरपेक्ष ताकतों से हाथ मिलाने का फैसला किया है. बता दें कि बसपा के पास 19 विधायक हैं. उसे इस चुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत के लिए और 18 मतों की आवश्यकता होगी. बसपा ने भीमराव आंबेडकर को प्रत्याशी बनाया है.

यूपी से 10 सीटों के लिए बीजेपी ने अब तक सिर्फ केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के तौर पर एकमात्र प्रत्याशी की घोषणा की है जबकि उसे अभी कम से कम सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी है. सूबे मे 10 राज्यसभा की दस सीटों के लिए जरूरत पडने पर 23 मार्च को मतदान होगा. अगर यूपी में राजनीतिक पार्टियों के वर्चस्व की बात करें तो 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में फिलहाल बीजेपी गठबंधन के पास 324 विधायक हैं। इनमें 311 बीजेपी के जबकि अपना दल के पास 9 और भारतीय समाज पार्टी के पास 4 विधायक हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के पास 47 विधायक हैं. जबकि, बीएसपी के पास 19 और कांग्रेस के पास 7 विधायक हैं.

जया बच्चन ने सपा से किया राज्यसभा के लिए नामांकन, डिंपल यादव-सुब्रत रॉय सहारा भी रहे मौजूद

गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव में समर्थन के लिए एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया बीएसपी, रालोद को धन्यवाद

Tags